अमरावती

रामपुरी कैम्प में 162 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

आशिष लुल्ल की संकल्पना, बैठक में निर्णय

अमरावती/ दि.18 – स्थानीय रामपुरी, कृष्ण नगर नानक नगर ,सहकारनगर, माधव नगर, सिद्धिविनायक कॉलोनी मेें 162 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है. आशिष लुल्ला की संकल्पना से लिए इस निर्णय के लिए सिंधी हिंदी हाईस्कूल में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें सर्व सहमति से सुरक्षा की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.
कल दिनांक 17 जुलाई 2022 को सिंधी हिंदी हाई स्कूल हॉल में समाज के वरिष्ठ समाज सेवकों व समाज के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाले लोगों के बीच हुई मीटिंग, जिस का मुख्य उद्देश्य यही था की आने वाले समय में सभी मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर इस प्रभाग को एक सुरक्षित प्रभाग बनाया जाए. मीटिंग का आयोजन आशीष लुल्ला ने व संचालन आशीष लुल्ला ने किया. मीटिंग में सभी ने अपना मनोगत इस विषय पर व्यक्त किया. सर्वप्रथम पूज्य पंचायत रामपुरी के अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रलाल गेमनानी व मोरंदमल बुधवानी, बंटी परवानी, शंकर पमनानी, संतोश दावानी इन सभी ने मार्गदर्शन दिया मीटिंग में यह तय हुआ की इस अभियान को एक नाम दिया जाए इसपर इसे सिंधी समाज सुरक्षा समिति ऐसा तय हुआ, आने वाली मीटिंग का आयोजन पूज्य पंचायत रामपुरी कैंप पूज्य पंचायत नानक नगर पूज्य पंचायत कृष्णानगर व सहकार नगर व समस्त सिंधी समाज मिलकर आयोजित करेंगे आने वाले समय में आप सभी से ऐसी अपेक्षा है कि इस मुहिम में सभी बढ़-चढ़कर अपना साथ देंगे. सभी प्रभाग वासी इस अभियान से बहुत खुश नजर आ रहे हैं वह आशा करते हैं कि जल्द से जल्द सभी की सुरक्षा के लिए यह सीसीटीवी कैमरे लग जाएं. डॉक्टर इंद्रलाल गेमनानी, मोरंदमल बुधवानी, शंकर भैया पमनानी, राजू भाऊ राजदेव रामभाऊ आहूजा, मनोहर जी धामेचा, बंटीभाई परवानी, पुरुषोत्तम बजाज हरीश भाई उदासी, लालचंद धर्मशाली, बलराम पमनानी मनोजजी दासमालानी, जेठानंदजी लुल्ला, दिलीप भाई संभवानी, किशन आहूजा, अश्विन जेठानी, अजयजी गाड़ीचा, राजेशजी भकतानी, यश भगनानी, कुणाल वालेजा, संतोशजी दावानी, रिक्कि पिंजानी, का कि जो आपने कल अपना बहुमूल्य समय समाज के हित में हुई सीसीटीवी कैमरे की मीटिंग में अपना योगदान दिया.

Back to top button