अमरावती

ओपन ऑल इंडिया रो पावर लिफ्टिंग में रामरुद्र विश्वकर्मा ने मारी बाजी

पुणे में आयोजित स्पर्धा में मिली सफलता

अमरावती/दि.22- अमरावती शहर के विलास नगर निवासी राम रुद्र विश्वकर्मा इन्होने पुणे में हुई ओपन ऑल इंडिया रो पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप स्पर्धा मे 200 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिससे उनका हार ओर अभिनंदन हो रहा है. पुणे में हुई इस स्पर्धा में पूरे भारत से आए पावर लिफ्टर स्पर्धकों ने अपने करतब दिखाए. लेकिन अमरावतीे शहर के राम रुद्र विश्वकर्मा ने 200 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर सुवर्ण पदक हासिल किया.
विलास नगर निवासी रामरुद्र विश्वकर्मा ये बीते 20 सालो से विभिन्न बॉडी बिल्डिंग स्पर्धाओ मे अभी तक काफी सारे इनाम जीत चुके है.
इसलिए उनके नाम का बॉडी बिल्डरो में अलग स्थान है. रामरुद्र विश्वकर्मा वैसे तो सामान्य परिवार से है. मगर उनकी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से उन्होंने पुणे में हुई ओपन ऑल इंडिया रो पावर लिफ्टिंग चैंपियनशीप स्पर्धा में 200 किलो वजन उठाकर अमरावती ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र का नाम रोशन किया है.
राम ने अपनी इस सफलता का श्रेय प्रशिक्षक, माता-पिता, पत्नी के अलावा हमेशा प्रोत्साहित करने वाले संजू पटेल को दिया है. इस सफलता पर अनेकों ने रामरुद्र का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button