अमरावतीमहाराष्ट्र

रामसिंह व अर्चना ने जीती क्रॉस कंट्री रेस

एसआरपीएफ के रेजिंग डे निमित्त जिला एथेलेटिक संगठन का आयोजन

* लप्पीसेठ जाजोदिया की अध्यक्षता मेंं पुरस्कारो का वितरण
अमरावती /दि. 22– राज्य आरक्षित दल के रेजिंग डे प्रित्यर्थ अमरावती जिला एथेलेटिक संगठन और राज्य आरक्षित पुलिस दल गुट क्रमांक 9 के संयुक्त तत्वावधान में राज्य आरक्षित पुलिस दल 9 परिसर में राज्य क्रॉस कंट्री रेस स्पर्धा आयोजित की गई. इस स्पर्धा में पुरूष की 10 किमी की स्पर्धा में छत्रपति संभाजी नगर के रामसिंह धनावत तथा महिलाओं में मुंबई उपनगर की अर्चना जाधवन ने अव्वल स्थान प्राप्त किया.
2 किमी विशेष दौड़ मार्ग एसआरपीएफ 9 गुट के अली पठान के नेतृत्व में उनकी टीम ने तैयार किया था. इस स्पर्धा में 34 जिलों के 568 खिलाडियों ने भाग लिया. स्पर्धकों के निवास, भोजन, दौड़ मार्ग को लेकर विविध जिलों से आए व्यवस्थापक, प्रशिक्षक व पंचों ने संतोष व्यक्त किया. स्पर्धा का उद्घाटन पुलिस समादेशक राकेश कलासागर की अध्यक्षता में, प्रमुख अतिथि डॉ. राजेश देशमुख, सहायक समादेशक सुरेश कराले, तुषार भारतीय, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, दिलीप पाटिल आदि मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिति में हुआ. स्पर्धा के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के लिए चंद्रकुमार जाजोदिया की अध्यक्षता में कैनरा बैंक के मुख्य व्यवस्थापक मनीष अमहिया, पुलिस अधिकारी बलराम रोठे, पीआई रसीद शेख, पीआई अजय कालसर्प, डॉ. गोविंद कासट आदि मान्यवरों के हस्ते विजेता स्पर्धकों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए चंद्रकुमार जाजोदिया, शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष गजानन पुंडकर, सुरेश खोटरे, सुधीर वाकोडे आदि एथेलेटिक संगठन के सदस्य तथा खिलाडियों के विशेष सहयोग से यह स्पर्धा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. स्पर्धा की सफलतार्थ अमरावती जिला एथेलेटिक संगठन के सचिव प्रा. अतुल पाटिल, प्रा. उमेश राठी, प्रा. अनिल बोंडे, प्रा. खुशाल अडतपुरे, प्रा. श्रीकांत माहुलकर, सचिन सामुद्रे, नीलेश वंजारी, वैष्णवी सावरकर आदि सहित संगठन के सभी खिलाड़ी तथा एसआरपीएफ के सभी कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button