अमरावती

रामटेके के जन्मदिन का उत्साह, 150 का रक्तदान

400 ने करवाई स्वास्थ्य जांच, दिव्यांग के मतदाता पंजीयन

अमरावती/दि.20– प्रहार जनशक्ति पक्ष के महानगर प्रमुख भारत भूषण उर्फ बंटी रामटेके के जन्मदिवस उपलक्ष्य आज कार्यक्रमों की रेलचेल आयोजित की गई थी. राहुल उर्फ गोलू पाटिल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, नेत्र व दंत जांच, रक्तदान शिविर, पुलिस भर्ती पूर्व नि:शुल्क प्रशिक्षण, संदीप पाल का कीर्तन, विधायक बच्चू कडू की रक्ततुला का समावेश रहा. 150 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. 400 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई. दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन भी किया गया. कार्यक्रम में मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल, कार्याध्यक्ष बल्लू जवंजाल, किसान मोर्चे के अध्यक्ष मंगेश देशमुख, जिला प्रमुख पवन उर्फ छोटू महाराज वसू, नितिन कदम, अरुण पडोले, संजय देशमुख की उपस्थिति रही. सैकडों कार्यकर्ताओं का इस समय पक्ष प्रवेश होने का दावा किया गया.

आयोजन में डॉ. महेंद्र गुढे, डॉ. सप्तेश शिभाते, डॉ. सुधीर धांडे, डॉ. शशांक चिटमूलवार, डॉ. वैशाली नन्नावरे धांडे, डॉ. शैलेश जायदे पाटिल, डॉ. अनंत पोरे, डॉ. भूषण ठाकरे, रवि ठाकुर, प्रताप तायडे, सुधीर उगले, चंदू खेडकर, प्रवीण हेंडवे, श्याम राजपूत, आकाश गजभिये, प्रशांत शिरभाते, रणजीत खाडे, मुकेश घुंडियाल, अजय वाकोडे, राजेश कडू, वैभव कर्डिकर, अमोल सोनटक्के, प्रदीप जायस्वाल, गोलू पाटिल, शेख अकबर भाई, श्याम इंगले, अभिजीत गुल्हाने, सुधीर मानके, गौरव ठाकरे, यागेश कावरे, रावसाहब गोंडाणे, ऋषभ मोहोड, मनीष पवार, उमेश मेश्राम, प्रेम काकडे, कमलेश दंडाले, राम करुले, विक्रम जाधव, समीर भाई, शेषराव धुले, कुशल तायडे, विक्की खत्री, संदीप चव्हाण, छोटू दाभाले, प्रवीण कराडे, सौरफ रत्नपारखी, शेख अरशद भाई, रफीक ठेकेदार, नंदू वानखडे, कुणाल खंडारे, अजय तायडे आदि अनेक का योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button