आवो तो रमवा ने, गरबे घूमवा ने…
एकनाथपुरम रासगरबा में बढने लगी है देवी भक्तों की भीड
* हर दिन लकी ड्रॉ निकालकर दिए जा रहे आकर्षक पुरस्कार
अमरावती/दि.17- ‘तारा नामनी चूंदडी ओढी…, आवो तो रमवा ने, गरबे घूमवा ने…, मेहंदी ते वावी मांडवे ने, एनो रंग गयो गुजरात रे…’ जैसे अनेक सुमधुर गुजराती गरबा की धुन पर शहर के एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था व्दारा आयोजित रासगरबा में दिनों दिन अब देवी भक्तों की भीड उमडने लगी है. यहां हर दिन लकी ड्रॉ के जरिए रासगरबा खेलने वालों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं.
नवरात्रोत्सव का शुभारंभ होते ही हर तरफ रासगरबा की धूम रहती है. अनेक परिसरों में लोग देवीमाता की स्थापना कर 10 दिन तक रासगरबा का आयोजन करते हैं. इसी तरह अमरावती शहर के श्री एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था व्दारा परिसर के भव्य प्रांगण में रासगरबा का आयोजन किया गया है. यहां पर पहले दिन से ही परिसर के देवीभक्तों की शाम ढलते ही भीड उमडने लगी है. शाम 7.30 से रात 10 बजे तक गुजराती संगीत की धुन पर देवीभक्त रासगरबा खेलने लगते हैं. गुजराती रास की आवाज गूंजते ही युवक-युवतियां, महिला-पुरुष और बच्चे गरबे में पहुंच जाते हैं. रासगरबा खेलनेवालों को मंडल की तरफ से कूपन दिए जाते हैं. पश्चात हर दिन अंत में लकी ड्रॉ के माध्यम से 5 आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. अंत में आरती के बाद प्रसाद का वितरण और उपस्थितों को अल्पोहार भी दिया जाता है. गुजराती गरबा शुरु होते ही उपस्थितों के पैर गरबा के लिए थिरकने लगते हैं. बडी आस्था के साथ हर कोई रासगरबे में शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष अजय मांडवीया, उपाध्यक्ष राजेश कटारिया, सचिव गोपाल लढ्ढा, सहसचिव गगनदीप सहानी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम राठी, जनसंपर्क अधिकारी मनीष बालापुरे, सदस्य अभिजीत लोखंडे, नितिन लोहिया, देवेंद्र मेहता, जतीन त्रिवेदी, गिरीश चांडक, मयूरी सेठिया, जागृति त्रिवेदी, वर्षा चांडक, श्वेता तन्ना, कविता आडतिया, सोनल चांडक, वर्षा फाटे, कस्तुरी मोदानी, नेहा पोद्दार, शैलजा चांडक, प्रज्ञा लोखंडे समेत समस्त एकनाथपुरम परिवार प्रयासरत हैं.
* अष्टमी के दिन कन्यापूजन
श्री एकनाथपुरम रासगरबा में रविवार 22 अक्तूबर अष्टमी के दिन होम-हवन के साथ ही कन्यापूजन का कार्यक्रम भी होगा, ऐसी जानकारी मंडल के अध्यक्ष अजय मांडविया ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हर दिन मान्यवरों व्दारा गरबास्थल पर सदिच्छा भेंट दी जाएगी.