अमरावतीमुख्य समाचार
अंबाडा में रमजान ईद उत्साहपूर्ण मनाई

अंबाडा/दि.1– पवित्र रमजान माह के उपवास के बाद अंबाडा गांव में मुस्लिम समाज बंधुओं ने बडी श्रध्दा और उत्साह के साथ रमजान ईद मनाई. सुबह 8 बजे ईदगाह में नमाज अदा की गई. जिसमें बडी संख्या ें मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. नमाज के बाद मौलाना ने ईद के महत्व पर मार्गदर्शन किया और शांति और प्रेम और एकता का संदेश दिया. नमाज खत्म होने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाए दी. इस अवसर पर तुषार दुबले, प्रीतम खेरडज्ञे, अजीज सौदागर, सै. सैफुद्दीन, अमोल कडू, चंद्रशेखर कोकाटे, गजानन धुर्वे,नथ्थुजी पवार, प्रशांत खोब्रागडे, बीट जमदार संतुलाल उईके, पत्रकार अश्विन सीनकर सहित ग्राम पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे.