अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेल्वे शहर मे उत्साहा से मनाई गई रमजान ईद

ईदगाह में अदा की गई सामूहिक नमाज

चांदूर रेल्वे/दि.31-चांदूर रेल्वे शहर मे रमजान ईद हर्षउल्हास के साथ मनाई गई. तहसील के सैकड़ो मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाह मैदान पर सामूहिक नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर रमजान ईद की मुबारकबाद दी. मुस्लिम समुदाय के पवित्र माने जाने वाले रमजान माह में सभी बड़ी आस्था के साथ इस दिन रोज रखें. सोमवार 31 अप्रैल को मुस्लिम भाइयों ने हर्ष उल्लास के साथ रमजान ईद मनाई. यह त्यौहार ऐसा है जो मानव मन को जोड़ने के साथ आत्मशुद्धि भी सीखाता है.
मुस्लिम धर्म में ईद की नमाज के लिए ईदगाह जाने से पूर्व दान देने का संदेश दिया गया है इसे सदका ए फितर कहां जाता है. ईद मनाते समय समाज में गरीबों के प्रति जागरूक होना ही उद्देश्य है. उसके बाद सोमवार को शहर वासियों ने गरीब व जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता कर ईदगाह में प्रवेश किया. सुबह 8:30 बजे नगर के ईदगाह मैदान में सामूहिक नमाज अदा करने के लिए शहर वह आसपास के मुस्लिम बंधु बड़ी संख्या में पहुंचे थे. उसके बाद यहां नमाज अदा की गई. नमाज के बाद अमन शांति की दुआ कर सभी मुस्लिम बंधु एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. ईद के मौके पर सुबह मुस्लिम भाई नए कपड़े पहन कर ईदगाह मैदान में नमाज अदा करने सभी के साथ पहुंचे और ईद- उल- फितर बड़े ही उत्साह के साथ मनाई. शिरखुरमा एक ऐसी मिठाई है जो ईद के दिन हर मुस्लिम भाई के घर में बनाई जाती है. दूध सेवई और विभिन्न प्रकार के सुख मेवों मिश्रण शिरखुरमा ईद की खुशी को दोगुना कर देता है शिरखुमा का चाख चखने के लिए हर मुस्लिम भाई के घर में सुबह से लेकर रात तक कार्यक्रम चलते रहते हैं.
* पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रा.वीरेंद्र जगताप, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रा. प्रभाकर वाघ, कांग्रेस तहसील के अध्यक्ष अमोल होले, शहर अध्यक्ष निवास सूर्यवंशी, परीक्षित जगताप, माजी नगराध्यक्ष निलेश उर्फ शिट्टू सूर्यवंशी, जगदीश आरेकर, देवानंद खुणे, सारंग देशमुख, अनिस भाई सौदागर, सतपाल वरठे, हमिदभाई कुरेशी, प्रफुल कोकाटे, अफरोज भाई, दीपक सोलंके, अजय होटे, रितेश शेलके, सतीश शेंडे, महेश कलावटे, राजू लांजेवार, सागर भोंडे, पंकज मेश्राम, सक्षम वानखडे, सतीश देशमुख ,संजय कोल्हे, सहित अनेक काँग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा कर आने वाले सभी मुस्लिम भाइयों से मिलकर रमजान ईद की शुभकामनाएं दी.

Back to top button