अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रमजान की रौनक बढी, देर रात तक खरीदारी

सीपी की कुछ भागों में सरप्राइज विजिट

* पुलिस ने मचान लगाकर किया है सुरक्षा इंतजाम                                                                                                     अमरावती/ दि. 25- शहर के पश्चिम क्षेत्र में पवित्र रमजान माह की रौनक बढ गई है. इफ्तारी के बाद देर रात तक खरीदारी हो रही है. मार्केट में चहल-पहल रहती है, ऐसे में खाकी ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रखा है. इन भागों में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के साथ ही सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है. बाकायदा कुछ एरिया में मचान लगाए गये हैं. वहां सुरक्षा इंतजाम का सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने प्रत्यक्ष अवलोकन किया. वे सहसा वहां पहुंचे. उनके साथ डीसीपी सागर पाटिल, डीसीपी गणेश शिंदे, अरूण पाटिल, नागपुरी गेट थाने के निरीक्षक हनुमंत उरलागोंडावार आदि थे.
परिसर का किया मुआयना
सीपी रेड्डी ने क्षेत्र का पैदल चलकर मुआयना किया. उन्होंने सुनिश्चित किया कि देर रात की भीड भाड के बावजूद कहीं यातायात अवरूध्द न होने पाए. उन्होंने देखा कि जमील कॉलोनी में खास रमजान का मार्केट सजा है. ईद का एक अन्य मार्केट पठान चौक में भी सजा है. उसी प्रकार बेगम बाजार और मीना बाजार तो है ही. वहां ईद की बडे प्रमाण में खरीदारी होती दिखाई दे रही है.
पुलिस कर रही उदघोषणा
क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा की दृष्टि से मचान लगाए गये हैं. उन पर बैठकर पुलिस जवान निगरानी रखने के साथ आवश्यक अनाउन्समेंट कर रहे हैं. जिससे एरिया में व्यवस्था बनाए रखने में सहायता हो रही है. महिला वर्ग को सावधान रहने और बच्चों आदि का ध्यान रखने कहा जाता है. इन उद्घोषणाओं से एरिया में लोगों में भी विश्वास है कि सभी की सुरक्षा को लेकर पुलिस बराबर अलर्ट है.

Back to top button