अमरावती/दि.12- कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के नामांकन हेतु अमरावती आए शिवसेना उबाठा विधायक नितिन देशमुख ने आरोप लगाया कि, प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ईडी के निशाने पर केवल मराठी व्यक्ति हैं. इसमें तीन लोगों का हाथ हैं. यह तीनो षडयंत्रकारी है- किरिट सोमय्या, मोहित कंबोज और रवि राणा. देशमुख ने यहां मविआ की प्रचार सभा को संबोधित करते हुए अपने सूरत जाने और वहां से लौटने का वाकया भी बतलाया. उन पर नशाखोरी का आरोप लगाने वालों को ललकारा.
देशमुख ने कहा कि, गुजरात के कुछ अखबारों ने सूरत से उनके लौट जाने पर ‘नितिन देशमुख नशे में थे’ की खबरें चलाई थी. मेरा डीएनए करें. मैं नशा करता पाया गया तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा.
नितिन देशमुख ने डीसीएम फडणवीस के बदला लेने के बयान का उल्लेख कर कहा कि, स्नातक चुनाव में हमें बदला लेना हैं. उन्होंने दावा किया कि शिवसेना ने 2019 में मोदी का फोटो लगाया तो उनका मताधिक्य कम हो गया. हमारे पास अफाट सेना है हमें यह चुनाव युक्ति से लडना होगा.
देशमुख ने आरोप लगाया कि, शिवसेना तोडने की साजिश भाजपा 2 वर्षो से कर रही थी. मदद के नाम पर विधायकों का शोषण किया गया. फडणवीस का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि, यह षडयंत्र भाजपा के बीरबल कर रहे थे.