अमरावती संभाग के राणा और डॉ. कुटे भाजपा के स्टार प्रचारक
केंद्रीय समिति ने जारी की सूची
* विधानसभा चुनाव-2024
अमरावती/दि. 26 – भारतीय जनता पार्टी ने संभवत: पहली बार अमरावती संभाग के दो नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की महत्वपूर्ण सूची में स्थान दिया है. वे हैं जलगांव जामोद के विधायक डॉ. संजय कुटे एवं अमरावती की सांसद रही नवनीत राणा. भाजपा की केंद्रीय समिति ने शुक्रवार को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अनेक वर्तमान तथा भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पडोसी प्रांतो के मुख्यमंत्री एवं राज्य भाजपा के कई बडे नाम शामिल है.
स्टार प्रचारक की लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, राजनाथसिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी के साथ यूपी के अत्यंत लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल, छत्तीसगढ के सीएम विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, असम के सीएम हेमंत विश्व सरमा, हरियाना के सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहाण, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल है.
सूची में केंद्रीय मंत्री सर्वश्री नारायण राणे, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, शिव प्रकाश, अशोक चव्हाण, रावसाहब दानवे, उदयनराजे भोसले, विनोद तावडे, अंकिता मुंडे, आशीष शेलार, स्मृति इरानी, मुरलीधर मोहोल आदि का भी नाम है. यह सभी लीडरान स्टार प्रचारक के तौर पर सभाएं करने, जन-जन को महायुति के फेवर में मतदान करने का आवाहन करते हुए प्रचार सभाएं करेंगे. उसी सूची में अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा एवं बुलढाणा जिले के धुरंधर भाजपा नेता डॉ. संजय कुटे का समावेश है.