दोषमुक्ति के लिए राणा दम्पति की विशेष कोर्ट में अपील
हनुमान चालिसा पठन से संबंधित मामला
मुंबई/ दि.10 – पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के निजी निवास स्थान के सामने हनुमान चालिसा पढने को लेकर दर्ज हुए मामले से खुद को दोषमुक्त किये जाने की मांग सांसद नवनीत राणा तथा उनके पति व विधायक रवि राणा ने आज विशेष अदालत में एक याचिका दायर करते हुुए की. इस याचिका को सुनवाई हेतु स्वीकार करते हुए अदालत ने मुंबई पुलिस से आगामी 2 फरवरी तक इस मामले में अपनी भूमिका स्पष्ट करने हेतु कहा.
बता दे कि, विगत वर्ष अप्रैल माह में राणा दम्पति ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के निजी निवास स्थान मातोश्री बगले के सामने हनुमान चालिसा पठन करने की घोषणा की थी. जिसके बाद मुंबई में कानून व व्यवस्था बिगाडने का प्रयास करने को लेकर मुंबई पुलिस ने राणा दम्पति के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी किया था. फिलहाल इस मामले में राणा दम्पति जमानत पर है. साथ ही उनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट भी पेश की जा चुकी है. जिसपर मंगलवार को ही सुनवाई के समय राणा दम्पति ने खुद को दोषमुक्त किये जाने को लेकर अदालत में याचिका दायर की. जिसपर अदालत ने मुंबई पुलिस से 2 फरवरी तक अपना पक्ष रखने की बात कही गई.