अमरावती

राणा दम्पति पहुंचे उज्जैन, भक्ति-शक्ति कलश का किया पूजन

कलश लेकर रथयात्रा हुई अमरावती रवाना

* 13 दिन की यात्रा के बाद कलश पहुंचेगा अमरावती
* 15 को मंगल कलश यात्रा में शामिल किया जाएगा
* भक्ति-शक्ति कलश में है रामजन्मभूमि व हनुमान गढी की मिट्टी
* पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के तहत कलश होगा स्थापित
अमरावती /दि.2– जिले की सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा आज अपने कई समर्थकों के साथ मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां पर विधायक रवि राणा द्वारा कुछ दिन पहले अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर एवं हनुमान गढी की पवित्र मिट्टी से भरा कलश लाकर रखा गया था. इस पवित्र कलश का आज सुबह राणा दम्पति ने बडे विधि विधानपूर्वक पूजन किया. साथ ही कलश को अपने सिर पर धारण करते हुए महाकाल मंदिर की परिक्रमा पूर्ण की. जिसके उपरान्त इस पवित्र कलश को भक्ति-शक्ति रथ पर विराजित करते हुए अमरावती के लिए रवाना किया गया. यह रथयात्रा इंदौर, ओंकारेश्वर व खंडवा होते हुए धारणी मार्ग के जरिए अमरावती जिले की सीमा में प्रवेश करेगी. पश्चात अगले 13 दिनों तक जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए 15 दिसंबर की सुबह अमरावती पहुंचेगी. जहां से छत्री तालाब स्थित हनुमान गढी के लिए 1 लाख महिला व युवतियों का समावेश रहने वाली मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी. छत्री तालाब स्थित हनुमान गढी पर 16 दिसंबर से पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है.

बता दें कि, स्थानीय छत्री तालाब के पास जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा की संकल्पना से हनुमान चालिसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हनुमानजी की 111 फीट उंची मूर्ति स्थापित की जा रही है और इस परिसर को हनुमान गढी के तौर पर विकसित किया जा रहा है. जिसके लिए आगामी 16 से 20 दिसंबर तक इस परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसी आयोजन के मद्देनजर विधायक रवि राणा ने खुद अयोध्या जाकर श्रीराम जन्मभूमि एवं पवित्र हनुमान गढी की मिट्टी को संकलित किया था और इस पवित्र मिट्टी से भरे कलश को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस एवं हनुमान गढी के महंत राजूदास महाराज ने विधायक रवि राणा के सुपुर्द किया था. जिसे भक्ति-शक्ति रथ के जरिए श्री क्षेत्र उज्जैन लाकर श्री महाकाल मंदिर में लाकर रखा गया था. जहां पर शनिवार 2 दिसंबर को सुबह 7 बजे हजारों भाविकों की उपस्थिति में राणा दम्पति द्वारा पवित्र कलश का पूजन किया गया. जिसके बाद यह पवित्र कलश भक्ति-शक्ति रथ पर विराजित करते हुए अमरावती के लिए रवाना किया गया.

इस संदर्भ में हनुमान चालीसा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार 2 दिसंबर को सुबह राणा दम्पति महाकाल मंदिर प्रांगण पहुंचे. जहां पर उनके हाथों भगवान श्री महाकाल की महापूजा व अभिषेक किया गया. पश्चात सुबह 9 बजे पवित्र कलश का पूजन करते हुए राणा दम्पति द्वारा पवित्र कलश को अपने सिर पर रखकर महाकाल मंदिर की परिक्रमा की गई और सुबह 10 बजे पवित्र कलश को भक्ति-शक्ति रथ पर विराजित किया गया. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा सभी संतों-महंतों व गणमान्यों का सत्कार करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया गया. जिसके उपरान्त सुबह 11.30 बजे इस रथयात्रा ने इंदौर होते हुए ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान किया तथा खंडवा से होते हुए धारणी मार्ग से अमरावती जिले में प्रवेश किया. जहां पर क्षेत्र के आदिवासी समाजबंधुओं द्वारा रथयात्रा का जल्लोषपूर्ण स्वागत किया गया. इसके उपरान्त अब यह रथयात्रा धारणी, चिखलदरा, परतवाडा, अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, भातकुली, तिवसा, चांदूर बाजार व बडनेरा होते हुए आगामी 15 दिसंबर को अमरावती पहुंचेगी तथा 15 दिसंबर को अमरावती के जिला स्टेडियम से निकलने वाली भव्य मंगल कलश यात्रा में भक्ति-शक्ति कलश रथयात्रा को भी शामिल किया जाएगा. बता दें कि, जिला स्टेडियम से निकलने वाली भव्य मंडल कलश यात्रा में करीब 1 लाख महिलाएं व युवतियां मंगल कलश धारण कर शामिल होंगी और यह मंगल कलश यात्रा जिला स्टेडियम से निकलकर छत्री तालाब स्थित हनुमान गढी मंदिर परिसर पहुंचेगी. जहां पर अगले दिन से यानि 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन होगा.

आज सुबह महाकाल मंदिर में पवित्र कलश के पूजन और रथयात्रा के अमरावती हेतु प्रस्थान के समय जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के साथ ही समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लपी जाजोदीया, बबलू गुरु, गौरव गुरु, राजेश गुरु, संतोष ककडरिया, वेदकुमार, गोपाल पनपालिया, दिनेश सेठीया, जितु दुधाने, अजय मोरया, जयश्री मोरया, अनिता जाजोदीया, अचीत चंद्रकुमार जाजोदिया, अविनाश काले, संदीप ससे, खुश उपाध्याय, अविनाश तापडिया, अनुप अग्रवाल, निलेश भेंडे, अनुप खडसे, अंकुश मेश्राम, संजय पनपालिया, दुर्योधन जावरकर, राजेश वर्मा, नितीन यादव, अजय देशमुख, मंगेश कोकाटे, किरण श्रीराव, अमोल कोरडे, किशोर पिवाल, अंकुश गोयंका, राहुल बजाज, महेंद्र तुंडलयात, पवन केशरवाणी, सूरज मिश्रा, वैभव गोस्वामी, निलेश कुलकर्णी, दुर्योधन जावरकर, राजेश वर्मा, अजय देशमुख, मंगेश कोकाटे, विठ्ठल ढोले, अमोल कोरडे, किरण श्रीराव, निलेश देशमुख, अंकुश मेश्राम, अजय बोबडे, शुभम उंबरकर, लकी पिवाल, राहुल काले, पंकज आलसपुरे सहित हजारों की संख्या में भाविक श्रद्धालू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button