अमरावती

राणा दंपत्ति ने दिव्यांगों के साथ मनाई दीपावली

गंगा-सावित्री में कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती/दि.5 – सांसद-विधायक राणा दंपत्ति ने समाज के वंचितों के साथ दीपावली मनाई. सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने अपने गंगा-सावित्री निवासस्थान में दिव्यांगों को अपने हाथों से नाश्ता करवाया. उनके साथ अपनत्व की भावना व्यक्त की. संभाग के अमरावती, अकोला,वाशिम व यवतमाल से आये दिव्यांग, मतिमंद बंधुओं को साड़ी-चोली व किराना किट का वितरण किया गया. इस समय विधायक रवि राणा ने कहा कि दिव्यांग, मतिमंद, निराधारों के साथ ही समाज के प्रत्येक घटक की ओर ध्यान देना लोकप्रतिनिधि का कर्तव्य है. इस समय कुछ अंध बांधवों ने इस अपनत्व पर हर्ष व्यक्त किया.
इस समय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि दिव्यांग, गतिमंद व निराधारों को हर माह 3 हजार रुपए निर्वाह भत्ता मिलने के लिए वे केंद्र सरकार से मांग करेंगी. उनके गंगा-सावित्री निवास स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर मंच पर नीलकंठ कात्रे,जयंत वानखडे, डॉ. अजय गाडे, हरीश चरपे, सुखदेव तरडेजा, कमलकिशोर मालानी, शैलेन्द्र कस्तुरे, जितू दुधाने, संजय हिंगासपुरे, सुभाष दुबे आदि उपस्थित थे. इस समय नितीन बोरेकर, नाना आमले, विनोद जायलवाल, गणेशदास गायकवाड़, विनोद गुहे, अनुप अग्रवाल, अभिजित देशमुख, मिलिंद कहाले, नीलेश भेंडे, पराग चिमोटे, गणेश मारोडकर आदि ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button