मेलघाट में आदिवासियों संग होली मनाई राणा दम्पति ने
सांसद राणा ने अपने हाथो से चटनी पीसी व भजीए बनाए
* फगवा गाकर सांसद नवनीत ने विधायक रवि राणा को लगाया रंग
अमरावती/दि.8 – जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने हर साल की तरह इस साल भी आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में जाकर वहां के विभिन्न गांवों में रहने वाले आदिवासियों के साथ होली का पर्व मनाया. राणा दम्पति ने 5 दिनों तक मेलघाट क्षेत्र में रहने के साथ ही दुपहिया पर सवार होकर अलग-अलग गावों का दौरा किया और उन गांवों में रहने वाले आदिवासियों के साथ होली के पर्व की खुशियां बांटी. इस दौरान गत रोज धुलिवंदन के पर्व पर सांसद नवनीत राणा ने आदिवासी महिलाओं के साथ पारंपारिक फगवा गीत गाते हुए अपने पति व विधायक रवि राणा को रंग लगाया. साथ ही आदिवासी महिलाओं के साथ भी बडे उत्साह के साथ होली खेली. विशेष उल्लेखनीय रहा कि, अपनी मेलघाट यात्रा के दौरान एक गांव में रात्रि विश्राम हेतु रुकने के उपरान्त अगले दिन सुबह सांसद नवनीत राणा ने अपने हाथों से सिल लोढे पर वर्हाडी ठेचा बनाने हेतु चटनी पीसी. साथ ही अपने हाथो से भजीएं तलकर विधायक रवि राणा सहित मौके पर उपस्थित युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों तथा गांववासियों को भी खिलाए.
मेलघाट जाकर होली मनाने के दौरान अपने दौरे के तीसरे दिन सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा को एक हैंडपंप के पास एक प्यासी गाय दिखाई दी, तो विधायक रवि राणा ने अपनी दुपहिया रोक दी और राणा दम्पति ने खुद हैंडपंप चलाते हुए इस गाय को पानी पिलाया. इसके साथ ही अलग-अलग गांव जाकर होली पूजन करने के साथ ही सांसद नवनीत राणा ने संबंधित गांवों में रहने वाले आदिवासियों के साथ पारंपारिक नृत्यु करते हुए उनका उत्साह बढाया. साथ ही विधायक रवि राणा ने फगवा बांट कर सभी आदिवासियों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी. अपने दौरे के तीसरे दिन राणा दम्पति ने पलसकुंडी, जामपानी, बारतांडा, टेंभुर्खेडा, सावलीखेडा, दाबका, धुलघाट रोड, कलमखार, गोंडवाडी, चिचघाट, दिया, लवादा व चित्री सहित अन्य कई गांवों में जाकर होली पूजन करते हुए रंगोंत्सव मनाया. साथ ही नागरिकों की समस्या सुनने के बाद विविध विकास कामों का भूमिपूजन भी किया. इसके अलावा गांव में रहने वाली बच्चों के लिए राणा दम्पति ने वॉलीबॉल किट भी उपलब्ध कराई, ताकि उन्हें खेल-कुद में निपून किया जा सके.