अमरावतीमुख्य समाचार

राणा दम्पत्ति ने मनाया पतंग महोत्सव

बेलपुरा परिसर में लिया पतंगबाजी का आनंद

अमरावती/दि.14- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा मकरसंक्रांति के पर्व पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया था. स्थानीय बेलपुरा परिसर में आयोजीत इस पतंग महोत्सव में खुद जिले की सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा ने भी उपस्थित रहकर पतंग उडाई और पतंगबाजी का आनंद लिया. इसके साथ ही इस पतंग महोत्सव में कई बाल-गोपालों ने भी शामिल होते हुए बडे उत्साह के साथ मकरसंक्रांति के पर्व पर अलग-अलग आकारवाली रंग-बिरंगी पतंगे उडाई और पतंगबाजी का जबर्दस्त तरीके से आनंद लिया. ऐसे में यहां दोपहर बाद से पतंगबाजी को लेकर जबर्दस्त घमाचौकडी दिखाई दी.

Back to top button