प्रभु श्रीीराम के गुणों को जीवन में उतारना ही असल रामभक्ति
राम नवमी पर विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* गणेशपेठ में आयोजित रामनवमी उत्सव को दी भेंट
* सौरभ कॉलोनी, मोहन नगर व अरूण कॉलोनी में भी किया राम पूजन
अमरावती/दि.7– श्रीराम की तरह बाल संगोपन करते हुए एक सशक्त पीढी का निर्माण हो सकता है. भगवान श्रीराम का जीवन मर्यादा, त्याग, सेवा व धर्म का तेजस्वी उदाहरण है और प्रभु श्रीराम के जीवन से चरित्र निर्माण और कर्तव्य की प्रेरणा मिलती है. अत: इन गुणों को केवल पढना नहीं बल्कि इन गुणों को जीवन में उतारना ही असल रामभक्ति है और इस तरह की राम भक्ति करने से मानवता को दिशा मिल सकती है. इस आशय का प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके द्बारा किया गया.
गत रोज स्थानीय गणेश पेठ स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर ट्रस्ट व जय बजरंग क्रीडा मंडल द्बारा श्रीराम नवमी उत्सव का आयोजन किया गया था. इस समय दशरथनंदन श्रीराम की प्रतिमा का वंदन व पूजन करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही सौरभ कॉलनी- वीएमवी मार्ग परिसर स्थित सौरभ गृह निर्माण संस्था की ओर से आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव व अखंड हरिनाम वीणा कार्यक्रम में सहभागी होकर भगवान श्रीराम की आराधना व उपासना की. इसके अलावा विधायक सुलभा खोडके ने मोहन नगर व अरूण कॉलोनी परिसर में श्री साईबाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीराम नवमी उत्सव समिति के कार्यक्रम में भेंट देकर सभी के मंगल और कल्याण की प्रार्थना की. इन सभी स्थानों पर विधायक सुलभा खोडके के साथ उनके पुत्र व रायुका पदाधिकारी यश खोडके भी उपस्थित थे तथा सभी स्थानों पर दोनों गणमान्यों का स्थानीय नागरिकों की ओर से भावपूर्ण स्वागत सत्कार किया गया.
विधायक खोडके ने चेत्र नवरात्र पर की तेलाई माता की आरती
इसके साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने शनिवार 5 अप्रैल को नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में शेगांव- रहाटगांव मार्ग परिसर स्थित तेलाई माता मंदिर पहुंचकर माता का पूजन किया. इस समय विधायकद्बय सुलभा खोडके व संजय खोडके के हाथों तेलाई माता की श्रध्दापूर्व आरती की गई. इस अवसर पर खोडके दंपत्ति सहित यश खोडके तथा प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले का मंदिर व्यवस्थापन की ओर से शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय तेलाई माता मंदिर के अध्यक्ष विनोद वडतकर, उपाध्यक्ष मनीष ठाकरे, सचिव किसनराव कलंबे, सतीश सर्जन, दिलीप लोखंडे, प्रदीप निमकर, मंगेश नेरकर, रमेश गावंडे, गजानन काले, मंगेश मोहने व सुनील भोगे आदि सहित अनेकों भाविक उपस्थित थे.