अमरावतीमुख्य समाचार

राणा दम्पत्ति ने मेलघाट में आदिवासियों संग मनाई होली

चार दिनों से मेलघाट के विभिन्न गांवों का कर रहे दौरा

अमरावती/दि.19– हर साल की तरह इस बार भी युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के दुर्गम व अति दुर्गम गांवों में आदिवासियों के साथ होली मनाई जा रही है. जिसके तहत पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व विधायक रवि राणा तथा जिले की सांसद नवनीत राणा विगत 17 मार्च से मेलघाट में है और अलग-अलग गांवों का दौरा करते हुए वहां के आदिवासियों संग होली का पर्व मना रहे है.
बता दें कि, मेलघाट में आदिवासियोें द्वारा अपने परंपराओें का निर्वहन करते हुए बडे ही अनूठे ढंग से होली मनाई जाती है. जिसके तहत होलिका दहनवाले दिन छोटी होली व धुलिवंदनवाले दिन बडी होली जलाई जाती है और फिर पूरे सात दिनों तक रंगोत्सव की धूम चलती है. विगत कुछ वर्षों से राणा दम्पत्ति द्वारा होली का त्यौहार मेलघाट क्षेत्र में वहां के आदिवासियों संग मनाया जाता है और अब यहां के आदिवासियों को भी होली के पर्व पर राणा दम्पत्ति के मेलघाट आने की प्रतीक्षा रहती है. इसी के तहत सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा इस वर्ष 17 मार्च को होलिका दहनवाले दिन मेलघाट क्षेत्र में पहुंच गये और उन्होंने अलग-अलग गांवों का दौरा करते हुए वहां के आदिवासियों के साथ होली का पर्व मनाया. यह सिलसिला आज शनिवार 19 मार्च तक चलेगा. जिसके बाद राणा दम्पत्ति मेलघाट से अमरावती वापिस लौटेंगे.

Related Articles

Back to top button