राणा दम्पति ने बदला इर्विन हॉस्पिटल व चौराहे का नाम
भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल व चौक किया गया नामकरण
अमरावती/दि.14 – जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा निवार्चन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने अपनी युवा स्वाभिमान पार्टी के जरिए बीती रात इर्विन अस्पताल व इर्विन चौक का नाम बदलकर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक कर दिया. रात 12 बजते ही राणा दम्पति अपने कई समर्थकों के साथ इर्विन चौक परिसर पहुंचे. जहां पर उन्होंने आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया. साथ ही इस समय राणा दम्पति की प्रमुख उपस्थिति में युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्बारा जिला सामान्य अस्पताल एवं इर्विन चौराहे के बोर्ड पर नये नामकरण वाले फलक लगा दिए गए. इस समय सांसद नवनीत राणा ने इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतला सौंदर्यीकरण हेतु 1 करोड रुपए तथा विधायक रवि राणा ने भीम टेकडी सौंदर्यीकरण हेतु 10 करोड रुपए, बडनेरा के समता चौक स्थित पुतला सौंदर्यीकरण हेतु 20 लाख रुपए तथा अपने क्षेत्र के 20 विविध बुद्ध विहारों के विकास कामों को शुरु करने की घोषणा की.
इस अवसर पर राणा दम्पति सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के शैलेंद्र कस्तुरे, आशीष गावंडे, समाधान वानखडे, प्रा. संतोष बनसोड, जितू दुधाने, अश्विन उके, अनूप खडसे, लईक भाई, मनोज गजभिये, विलास वाडेकर, गणेशदास गायकवाड, साक्षी उमक, संतोष कोलटेके, मिरा कोलटेके, प्रवीण मोकले, अविनाश तापडिया, श्री ठक्कर, अविनाश काले, धनंजय लोणारे, विक्की बिसने, खुश उपाध्याय, अजय बोबडे, योगेश बनसोड, नंदा रामटेके, मंगेश चव्हाण, निखिल वावगे, राहुल काले, शुभम उंबरकर, योगेश बनसोड, योगेश जयस्वाल, गोंडाणे व थोरात आदि उपस्थित थे.