राणा दंपत्ति ने सांसद वानखडे के प्रति किए बेतुके बयान का निषेध
समता सैनिक दल ने ली पत्र-परिषद
अमरावती/दि.9-राणा दंपत्ति ने सांसद बलवंत वानखडे के प्रति किए बेतुके बयान का समता सैनिक दल ने आज जिला मराठी पत्रकार संघ में ली बैठक में निषेध किया. विधानसभा के प्रचार की धामधूम चलते दौेरान हमेशा अपने विवादग्रस्त बयान से कुपरिचित रहने वाली पूर्व सांसद राणा ने योगी की सभा में अमरावती जिले के विद्यमान सांसद बलवंत वानखडे के बारे में अपशब्द व बेतुका बयान किया, उनके द्वारा किए गए बयान का तमाम अमरावती जिले की जनता द्वारा व आंबेडकरी बंधुओं द्वारा निषेध किया जा रहा है. पत्र परिषद में समता सैनिक दल के निमंत्रक सुरेंद्र टेंभुर्णे ने कहा कि, पूर्व सांसद राणा को लोकसभा में हुई पराजय हजम नहीं हुई. लोकसभा चुनाव में मिली असफलता से उनकी नींद उड गई है. जनता ने एक तो घर में बिठाया और अब हमेशा की पीडा दूर करने के लिए बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं ने कमर कसी है. बडनेरा की जनता ने एकजुट होकर महाविकास आघाडी के उम्मीदवार सुनील खराटे को बडी संख्या में समर्थन देने का संकल्प किया है. पत्र-परिषद में आकाश रामटेके, संतोष शेंडे, जगदीश रोकडे, तथागत पटवर्धन, राजेश गवई, निशांत वासनिक, शेखर रामटेके, संजय धिमण, नीलेश इंगोले, मनोज रंगारी, आकाश ठवले, पलाश गजभिये, रमजान नवरंगाबादी, आर.एस.तायडे उपस्थित थे.