राणा दंपत्ति ने सैकडों श्रध्दालुओं संग की अंबादेवी व एकवीरादेवी की महापदयात्रा
किसानों व मजदूरों सहित सभी की सुख समृध्दि के लिए की प्रार्थना
अमरावती /दि.23– जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने कल महा अष्टमी पर्व के निमित्त अपने सैकडो समर्थको व भाविक श्रध्दालुओं के साथ अपने निवास स्थान से अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर तक पदयात्रा करते हुए दोनों मंदिरों में देवी दर्शन किए. साथ ही इस समय देवी के समक्ष किसानों, खेतीहर मजदूरों, व्यवसायियों सहित सभी जन सामान्य की सुख समृध्दि के लिए प्रार्थना की.
बता दे कि राणा दंपत्ति द्बारा प्रतिवर्ष ही नवरात्र में महा अष्टमी के पर्व पर शंकर नगर परिसर स्थित अपने निवास स्थान से अंबा देवी तक 4 किमी की नंगे पांव पदयात्रा की जाती है. अपने द्बारा शुरू की गई इसी परंपरा के तहत सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा गत रोज सुबह अपने निवासस्थान से नंगे पांव पदयात्रा करते हुए अंबा देवी जाने हेतु निकले. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और भाविक श्रध्दालु भी उपस्थित थे. जिन्होंने राणा दंपत्ति के साथ कदम से कदम मिलाते हुए इस पदयात्रा को महापद यात्रा का स्वरूप दे दिया. शंकर नगर परिसर से निकली यह पदयात्रा केडियानगर, टापर होस्टल, राजापेठ, राजकमल, गांधी चौक होते हुए अंबादेवी मंदिर पहुंची. जहां पर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने दोनों मंदिरों में महाआरती करने के साथ ही देवी की ओटी भरते हुए खण-नारियल का प्रसाद चढाया. इस समय दोनों मंदिरों में भाविक श्रध्दालुओं द्बारा बडे उत्साह के साथ अंबा देवी व एकवीरा देवी के जयकारें लगाए गये.
इस अवसर पर राणा दंपत्ति के साथ पूर्व पार्षद स्मृति ढोके, सामाजिक कार्यकर्ता सुधा तिवारी, एड. दीप मिश्रा, अर्चना तालन, लक्ष्मण लाटेकर, सचिन भेंडे, अनूप खडसे, नीलेश भेंडे, पराग चिमोटे, राकेश बडगुजर, विनोद गुहे,चंदन यादव, प्रशांत कावरे, राधे तरडेजा, श्वेता तना, अजय मोरयास, मंगला जाधव, चंदा लांडे, शोभा किटके, लता अंबुलकर, कांचन कडू, साक्षी उमक, सुधीर लवनकरे, अविनाश तापडिया, कमलकिशोर मालानी, सूरज मिश्रा, आशीष गावंडे, उमेश ढोणे, सुनीता सावरकर, नाना सावरकर, साक्षी तरडेजा,माला खुलसुले, अजय जयस्वाल, शहजाद, संदीप गुल्हाने, माधुरी काले, अश्विनी झोड, भूषण पाटने, आशा भस्मे, रोशनी खेडकर, बबीता आर्वे, नीता खडसे, चंदा तायडे, बबली चौधरी, वनिता तंतरपाले, समीक्षा गोडबोले सहित सैकडों भाविक श्रध्दालू उपस्थित थे.