अमरावतीमुख्य समाचार

राणा दम्पति कर रहे निम्न स्तर की राजनीति

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का कथन

* कहा : उन्होंने बेशर्मी की तमाम हदें भी पार कर दी
अमरावती/दि.28- करीब 36 दिन के बाद जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा आज अमरावती जिले में वापिस लौट रहे है. इससे पहले राणा दम्पति ने नागपुर पहुंचने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करने और नागपुर से अमरावती जाते समय रास्ते में पडनेवाले श्री क्षेत्र गुरूकूंज में रूककर राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की समाधि का दर्शन करने की बात दिल्ली में कही. जिसके बाद नागपुर स्थित राकांपा कार्यालय के आसपास अचानक ही भाजपा नेताओं के छायाचित्रों का समावेश रहनेवाले बडे-बडे बैनर-पोस्टर लगा दिये गये. जिससे नागपुर में भाजपा और राकांपा के बीच राजनीतिक तनातनी पैदा होती दिखाई दे रही है. इन तमाम बातों को राज्य की महिला बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, राणा दम्पत्ति द्वारा बेहद निम्न स्तर की और सिध्दांतविहिन राजनीति की जा रही है और उन्होंने बेशर्मी की सारी हदों को पार कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि, श्री क्षेत्र गुरूकूंज मोझरी का पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में ही समावेश होता है. इसे लेकर सवाल पूछे जाने पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने पूरी दुनिया को मानवता और सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया. अत: धार्मिक कट्टरता फैलानेवाले लोगों ने राष्ट्रसंत का नाम लेकर उनका अपमान नहीं करना चाहिए और ऐसा करनेवाले लोगों को अपने कृत्यों पर शर्म भी आनी चाहिए. लेकिन निम्नस्तर की राजनीति करनेवाले राणा दम्पति द्वारा बेशर्मी की तमाम हदों को पार कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button