अमरावती

जल्द बंद होगी राणा दम्पति की नफरत वाली दुकान

कांग्रेस प्रदेश महासचिव आसिफ तवक्कल का कथन

* दिल्ली की घटना पर सांसद नवनीत के बयान का किया निषेध
अमरावती/दि.3 – विगत दिनों दिल्ली में हुई एक युवती की हत्या को लेकर अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने एक समूदाय विशेष पर निशाना साधते हुए नफरत फैलाने वाला बयान दिया है और सांसद बनने के बाद से भी मीडिया की सुर्खियों को बने रहने के लिए सांसद नवनीत राणा तथा उनके पति व विधायक रवि राणा ऐसे नफरत भरे बयान देते रहते है. लेकिन राणा दम्पति द्बारा खोली गई नफरत की दुकान ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. क्योंकि आगामी चुनाव में अमरावती के सभी समाज के लोग एकजूट होकर उनकी नफरत की दुकान को बंद कर देंगे तथा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव पश्चात अमरावती संसदीय क्षेत्र में मोहब्बत की दुकान खुलेगी. इस आशय की प्रतिक्रिया कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आसिफ तवक्कल द्बारा दी गई.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में आसिफ तवक्कल ने कहा कि, कोई भी धर्म किसी बेगुनाह की जान लेने की इजाजत नहीं देता और अगर कोई व्यक्ति किसी की जान लेता है, तो उसे भरे चौक में सजा देनी चाहिए. दिल्ली में एक युवक ने एक युवती के साथ जिस तरह की क्रूरता की है, उसके लिए उस युवक को सरेआम फांसी देनी चाहिए. लेकिन किसी गुनाहगार को किसी धर्म विशेष से जोडकर देखना बिल्कूल गलत है. क्योंकि गुनाहगार का कोई धर्म नहीं होता और कोई भी धर्म गुनाहगारी नहीं सीखाता. ऐसे में सांसद नवनीत राणा का बयान पूरी तरह से निंदनीय है और उन्हें उनके इस बयान का जवाब आगामी समय में अमरावती जिले की जनता जरुर देगी.

Related Articles

Back to top button