अमरावती

4 अगस्त को राणा दंपत्ति की जमानत पर सुनवाई

मामला हनुमान चालिसा पढने का

अमरावती/दि. 22- सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा पढने के मामले में मुंबई सत्र न्यायालय ने कुछ शर्तो के आधार पर जमानत दी थी. किंतु जमानत पर रिहा होते ही राणा दंपत्ति ने न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया. इस मामले में जमानत रद्द करने को लेकर पुलिस की ओर से न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई नहीं हो पायी. आगामी 4 अगस्त को इस मामले मेें सुनवाई होगी.
लोकसभा का अधिवेशन शुरू रहने के कारण सांसद नवनीत राणा सुनवाई में नहीं पहुंच सकी. पिछली सुनवाई के आधार पर सरकारी वकीलों ने जमानत रद्द करने की मांग की थी. वहीं राणा दंपत्ति के वकील ने नियमों का उल्लंघन नहीं करने का हवाला देते हुए याचिका ठुकराने की विनती की थी. ऐसे में अब इसे लेकर अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी. गौरतलब है कि मातोश्री के सामने हनुमान चालिसा का पाठ करने की घोषणा राणा दंपत्ति द्बारा की गई थी. उनके द्बारा की गई घोषणा के बाद संपूर्ण राज्यभर में शिवसैनिक आक्रमक हुए थे. उसके तीन दिन पश्चात पुलिस ने राणा दंपत्ति को गिरफ्तार किया.

Back to top button