अमरावतीमुख्य समाचार

राणा दम्पति यानी ‘बेगानी शादीवाले दीवाने’

कांग्रेस प्रवक्ता दिलीप एडतकर ने कसा तंज

* भाजपा को भी राणा दम्पति से दूर रहने की सलाह दी
अमरावती/दि.23– गत रोज जिले की सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, राज्य में यह सबकुछ शिवसेना द्वारा हनुमान चालीसा का अपमान किये जाने की वजह से घटित हो रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, शिवसेना ने कांग्रेस व राकांपा के साथ सरकार बनाकर जनादेश का अपमान किया था. इसे लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर ने सांसद नवनीत राणा के बयान को हास्यास्पद व बचकाना बताया है. साथ ही कहा है कि, केंद्र और राज्य की सत्ता में हिस्सा प्राप्त करने हेतु सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा ‘बेगानी शादी में दीवाना’ बनकर घुम रहे है.
कांग्रेस प्रवक्ता एडतकर के मुताबिक इन दिनों विमान यात्रा के दौरान पूरा समय चेहरे पर मास्क लगाये रहना अनिवार्य व आवश्यक है, लेकिन हमेशा ही प्रसिध्दी की लालच में रहनेवाली सांसद नवनीत राणा ने विमान यात्रा के दौरान केवल नाटक करने हेतु अपने चेहरे से मास्क हटाकर फोटो सेशन करवाया. जिसे हनुमान चालीसा के पाठ का नाम दिया गया. साथ ही साथ उन्होंने अपने चेहरे से मास्क हटाकर नियमों व कानूनों का उल्लंघन भी किया. यदि उन्हें हनुमान चालीसा के फलीत होने का इतना ही विश्वास है तो, उन्हें चाहिए कि, वे किसानों के खेतों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करे, ताकि किसानों की समस्याएं और दिक्कतें हल हो.
इसके अलावा महाविकास आघाडी के गठन को जनादेश का अपमान बताते हुए सांसद नवनीत राणा द्वारा कही गई बात के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता दिलीप एडतकर ने कहा कि, खुद नवनीत राणा ने कांग्रेस व राकांपा के समर्थन से चुनाव लडते हुए जीत हासिल की थी और चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और मोदी के बारे में कई तरह की बातें कहते हुए दलितों व मुस्लिमों के वोट हासिल किये थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने भाजपा से हाथ मिलाकर मोदी का गुनगाण करना शुरू कर दिया. क्या यह अमरावती जिले के आम मतदाताओं और जनता द्वारा दिये गये जनादेश का अपमान नहीं था. ऐसे में सांसद नवनीत राणा को इस बारे में कुछ भी कहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

Back to top button