अमरावती

राणा दम्पत्ति ने किया हिंदू धर्म का अपमान

महिला शिवसैनिकों ने परतवाडा थाने में दर्ज करायी शिकायत

  • सांसद व विधायक के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग

अमरावती/दि.30 – हरिसाल की वनक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की जिस तरह से मौत हुई, उसका सभी को बेहद दु:ख है और हर कोई उस घटना को लेकर निषेध व निंदा कर रहा है. लेकिन इस घटना की आड लेकर जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा के विधायक रवि राणा ने हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं और धार्मिक त्यौहार का अपमान किया है. जिसके लिए राणा दम्पत्ति के खिलाफ सामाजिक सद्भाव बिगाडने का अपराध दर्ज किया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन शिवसेना की महिला पदाधिकारियों द्वारा परतवाडा पुलिस थाने में दिया गया.
इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि, आदिवासियों के साथ होली खेलने के लिए मेलघाट पहुंचे राणा दम्पत्ति ने हरिसाल में होली जलाते समय होली पर अपर वन संरक्षक श्रीनिवास रेड्डी व उपवन संरक्षक विनोद शिवकुमार के छायाचित्र लगाते हुए उन्हें चप्पल व जुते की माला पहनायी, जबकि हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार दहन से पहले होली का पारंपारिक विधिविधान के साथ पूजन किया जाता है और होली पर हार-फुल चढाये जाते है. किंतु राणा दम्पत्ति ने पवित्र होली पर चप्पल व जुते की माला पहनाकर पवित्र होली सहित हिंदू त्यौहार का अपमान किया है. साथ ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए सामाजिक सद्भाव को भी बिगाडने का काम किया है. अत: सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा सहित मौके पर उपस्थित उनके समर्थकों के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जाये.
ज्ञापन सौंपते समय अचलपुर की नगराध्यक्षा सुनिता फिस्के, शिवसेना की महिला आघाडी जिला प्रमुख वर्षा भोयर, उपजिला प्रमुख भावना कोंडे व प्रतिभा बोपशेट्टी, अचलपुर तहसील प्रमुख अनिता सदाफले, कल्पना घोम व श्रध्दा विटालकर, शिवसेना के उपजिला प्रमुख ओमप्रकाश दीक्षित, अचलपुर तहसील प्रमुख बंडू घोम, वाहतुक सेना तहसील अध्यक्ष नरेश तायवाडे, निलेश शेवाने तथा पंकज राउत आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button