राणा दंपत्ति आज हुए स्थानीय न्यायालय में पेश
तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में किया था किसानों के लिए आंदोलन
अमरावती/दि.15- राज्य में महाविकास आघाड़ी के कार्यकाल में किसान व खेतीहर मजदूर के हित के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से विधायक रवि राणा समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आंदोलन में दर्ज मामले तथा राजापेठ उड़ान पुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला लगाने के बाद उसे मनपा प्रशासन द्वारा हटाने के बाद किए गए आंदोलन को लेकर दर्ज हुए मामलों में आज राणा दंपत्ति और कार्यकर्ता स्थानीय न्यायालय में पेश हुए.
किसान और सोयाबीन, तुअर, कपास उत्पादकों को न्याय मिलने के लिए विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में आंदोलन किया था. उस समय उन्हें तीन दिन न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा था. इसके अलावा राजापेठ उड़ानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला बैठाने पर राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दबाव में मनपा प्रशासन द्वारा पुतले को हटाकर झूठे मामले राणा दंपत्ति और कार्यकर्ताओं पर दर्ज करने के प्रकरण में आज स्थानीय न्यायालय में विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा समेत शैलेंद्र कस्तुरे, जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, नितिन बोरेकर, सचिन भेंडे, अनूप अग्रवाल,नीलेश भेंडे, बालासाहब इंगोले, अजय मोरय्या, जयश्री मोरय्या, विनोद गुहे, अविनाश काले, अभिजीत देशमुख, संदीप गुल्हाने, अजय बोबडे, गणेश मारोडकर, पराग चिमोटे, सूरज मिश्रा, कृष्णा अवचार, राजू काले, अश्विन उके, अनिल मिश्रा, पंकज बोबडे, वैभव बजाज, साक्षी उमप, राहुल काले, नितिन म्हस्के, राजेश बनारसे, शुभम उंबरकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए. एड. दीप मिश्रा व एड. चंद्रसेन गुलसुंदरे ने युक्तिवाद किया.
मामले खारिज करने की मांग
राज्य में शिंदे-फडणवीस-पवार महागठबंधन की सरकार है. गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा इन प्रकरणों में विशेष ध्यान देकर तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे मामले खारिज करने की मांग विधायक रवि राणा ने इस अवसर पर की.