अमरावतीमहाराष्ट्र

राणा दम्पत्ति बलवंत वानखडे और यशोमति ठाकुर का अपमान करना बंद करें

महिला कांग्रेस की शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.24– महाविकास आघाडी के कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे और विधायक यशोमति ठाकुर बाबत पूर्व सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा बेवजह विविध कारणो से गलत प्रचार कर उनका अपमान कर रहे है. उसे रोकने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस की शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे ने आज जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, बलवंत वानखडे महाविकास आघाडी की तरफ से कांग्रेस की उम्मीदवार पर लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए है. निर्वाचित होने के बाद उन्हें चुनाव आयोग की तरफ से सांसद का नियुक्ति पत्र देने से लेकर शासन नियमानुसार जिलाधिकारी कार्यालय में उनकी स्वतंत्र कैबीन देने तक पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा व राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे लगातार किसी न किसी कारण से हस्तक्षेप कर उनका अपमान कर रहे है. उनके साथ कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ विधायक यशोमति ठाकुर पर भी अनेक झूठे आरोप कर उनका भी अपमान किया जा रहा है. यह संपूर्ण महाविकास आघाडी का अपमान है. सांसद बलवंत वानखडे के अधिकार के मुताबिक निष्पक्ष काम करने से रोकने के लिए पूर्व सांसद नवनीत राणा और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे लगातार हस्तक्षेप कर झूठी जानकारी दे रहे है. साथ ही यशोमति ठाकुर बाबत भी गलत प्रचार किया जा रहा है. वह महिला विधायक है. उनका लगातार होनेवाला अपमान जिले की सभी महिलाओं का अपमान है. इस कारण यह अपमान रुकना चाहिए. ऐसा न होने पर जिले के विविध समाज महिला और अमरावती महिला कांग्रेस कमिटी तीव्र आंदोलन करेगी. ज्ञापन सौंपनेवालो में जयश्री वानखडे, भारती गुडधे, संध्या हटकर, पूनम मेश्राम, पिंकी मोटघरे, प्रतिभा भालेराव, सुषमा मनोहरे, लता चौरे, सुनीता शेंडे, निशा नकाशे, जया गजभिये, माधुरी अंभोरे, बबिता भगत, प्रीया मेश्राम, सोनाली जाधव आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button