अमरावती

दीपावली के अवसर पर नेत्रहिनों को राणा दंपति का साथ

साडी, वस्त्र, किराणा कीट व मिठाई का किया वितरण

* शंकरनगर स्थित गंगा-सावित्री निवासस्थान पर आयोजन
अमरावती/दि.13– हर वर्ष विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा दीपावली निमित्त नेत्रहिनों को अपने निवासस्थान पर आमंत्रित कर आयोजित भावनिक कार्यक्रम में साडी, वस्त्र, किराणा कीट व मिठाई का वितरण करते हैं. इस वर्ष भी रविवार 12 नवंबर को इस कार्यक्रम का आयोजन कर नेत्रहिनों को साहित्य का वितरण किया गया.

जिले के अंध, दिव्यांग, निराधार, अनाथ तथा वंचित बंधुओं के साथ सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा हर वर्ष दीपावली पर्व मनाते हैं और उन्हें अपने शंकरनगर स्थित गंगा-सवित्री निवासस्थान पर आमंत्रित कर काफी आदरपूर्वक किराणा कीट, साडी, वस्त्र व मिठाई का वितरण करते है. रविवार 12 नवंबर को भी सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा, जयंराव वानखडे, शैलेंद्र कस्तुरे, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, बालासाहब इंगोले, मनीष गवई, नितिन बोरकर उपस्थित थे. अतिथियों ने इस अवसर पर अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. नेत्रहिनों ने राणा दंपति के इस उपक्रम की सराहना की. समाज के प्रत्येक घटक को परिवार का सदस्य मानते हुए प्रत्येक घटक को न्याय देने के लिए कटीबद्ध रहने का प्रतिपादन विधायक रवि राणा ने किया. उन्होंने निराधार, दिव्यांग व नेत्रहिनों के सर्वांगिण विकास के लिए राज्य सरकार के माध्यम से प्रयासरत रहने का भी आश्वासन दिया. सांसद नवनीत राणा ने केंद्र सरकार से प्रतिमाह 4 हजार रुपए मानधन मिलने की मांग को लेकर प्रयास करने की बात कही. कार्यक्रम में बडी संख्या में नेत्रहिन परिवार उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफलतार्थ अविनाश काले, साक्षी उमप, सचिन भेंडे, भूषण पाटणे, पराग चिमोटे, नीलेश भेंडे, अनूप अग्रवाल, अनूप खडसे, अश्विन उके, नितिन बोरेकर, विनोद गुहे, मनीष गवई, सुधीर लवणकर, मनोज ढवले, अजय बोबडे आदि ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button