* धोदरा गांव में खुद जाकर नए घर की चाबी दी
अमरावती/दि.19– होली के दिन मेलघाट के धोदरा गांव के 6 साल के पोते और 4 साल की पोती तथा बेटा और बहू ऐसे 4 लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. इस दुर्घटना के कारण निराधार हुई 85 वर्षीय मां पार्वती व पिता नंदलाल दारसिंबे को दिए शब्द का पूर्व सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने पालन करते हुए मानवता का परिचय देकर इस वृद्ध आदिवासी दंपति को दत्तक लेकर अपने खर्च से 3 लाख रुपए की लागत से घर का निर्माण कर दिया. इस नए मकान की फित काटकर दारसिंबे परिवार सांसद नवनीत राणा ने धोदरा गांव में खुद जाकर नए मकान की चाबी दी.
होली दिन अपने परिवार के साथ धारणी का बाजार निपटाकर अपने परिवार को साथ लेकर दुपहिया से गांव जाते समय दारसिंबे परिवार को एक कार चालक ने टक्कर मारकर उडा दिया था. एक ही परिवार के 4 लोगों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी. इस दिल दहला देनेवाली घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने अस्पताल पहुंचकर अपनी संवेदना प्रकट की और उसी समय आर्थिक सहायता देकर युवा स्वाभिमान परिवार उनके साथ रहने का वचन दिया था. साथ ही सामाजिक दायित्व अपनाते हुए नैतिक कर्तव्य के तौर पर केवल सांत्वना न देते हुए निराधार दारसिंबे परिवार को दत्तक लेकर घर निर्माण कर देने का वचन दिया था. इसी वचन का पालन करते हुए राणा दंपति ने अपने खर्च से 3 लाख रुपए की लागत से संपूर्ण घर का निर्माण कर दिया और एक तरह से मानवता का परिचय दिया और संपूर्ण मेलघाट की बेटी का फर्ज अदा किया. हाल ही में इस नए मकान का ताबा दारसिंबे परिवार को देने के लिए खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ धोदरा गांव पहुंचकर नए मकान की फित काटकर उद्घाटन भी नवनीत राणा ने किया. दारसिंबे परिवार के हाथों में नए मकान चाबी सौंपी और नए कपडे भी दिए. इस अवसर पर संपूर्ण दारसिंबे परिवार भाऊक हो गया और पूर्व सांसद नवनीत राणा का आभार माना. इस अवसर पर संपर्क प्रमुख उपेन बछले, दुर्योधन जावरकर, राजा पाटिल, मुकेश मालवीय, नीरज मालवीय, यात्री धोत्रे, मुन्नी भिलावेकर, मोनू मालवीय, राजा मालवीय, प्रमोद मानेकर, सोनू धनेवाल, एड. भरत मालवीय, रामदास धोत्रे, दीपक प्रजापति, मयुर बनसोड, नामदेव सुरडकर, एड. कोगेकर, नीलेश मालवीय सहित असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.