अमरावतीमुख्य समाचार

बीजेपी में आने से राणा दंपति का भला ही होगा

बावनकुले ने दिया कमल पर लडने का ऑफर

अमरावती/दि.12- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को भाजपा में आने का खुला न्यौता देते हुए दोनों का भला ही होने का दावा किया. वे बुधवार को भाजपा-शिंदे गट की विधान परिषद चुनाव संबंधी संवाद सभा पश्चात मीडिया से बातचीत कर रहे थे. बावनकुले की अध्यक्षता में हुई सभा मेें स्वयं सांसद राणा और उनके यजमान व्यासपीठ पर विराजमान रहे. सांसद राणा ने भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अब भी दिल से मुख्यमंत्री मानने की बात कही थी.
बहरहाल पत्रकारों व्दारा राणा दंपति के भाजपा प्रवेश को लेकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में बावनकुले ने कहा कि, उनकी दोनों को खुली ऑफर हैं. वें भाजपा में आ जाए. कमल के चुनाव चिन्ह पर लडे. पार्टी में मान-सम्मान देने का दावा भी प्रदेशाध्यक्ष ने किया. बावनकुले ने कहा कि, राणा दंपति भी हिंदू संस्कृति को मान देती हैं. प्रबल हिंदूत्व के विचार से सहमत हैं. इसलिए उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए. उनका अच्छा ही होगा. बावनकुले ने शिंदे गट के विधायक और सांसद संबंधी प्रश्न पर कहा कि, चुनाव आयोग और सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई शुरु है उसके बाद ही परिस्थिति को देखकर निर्णय होंगे. भाजपा नेता ने कहा कि राजनीति में हमेशा एक जैसी परिस्थिति नहीं रहती.

Related Articles

Back to top button