अमरावतीमहाराष्ट्र

राणा दंपत्ति मेलघाट में मनाएंगे होली

आदिवासियों का बढाएंगे उत्साह

अमरावती/दि.7-आदिवासियों के मुख्य त्योहार होली के पावन पर्व पर आदिवासियों का उत्साह बढाने के लिए और आदिवासी संस्कृति, परंपरा का जतन करने के लिए हर साल राणा दंपत्ति होली पर्व अपने घर न मनाते हुए मेलघाट के आदिवासी समाजबंधुओं के साथ मनाते है. इस साल भी 13 से 17 मार्च तक होली के शुभपर्व पर आदिवासी बंधुओं के साथ विधायक रवि राणा एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा होली मनाएंगे. पर्व मनाने के साथ-साथ वे मेलघाट के दुर्गम गांवों में आदिवासियों से भेंटकर उनकी समस्याएं जानेंगे. उल्लेखनीय है कि, मेलघाट के सभी आदिवासी भाजपा स्टार प्रचारक तथा हिंदू शेरनी सांसद नवनीत राणा को मेलघाट की बेटी मानते है. इस दौरे में राणा दंपत्ति धारणी, कुसुमकोट, कलमखार, गौलखेडा, नागोढाणा, दाबिदा, अंबाडी, रोहीणीखेडा, बोगदा, सलाई, खारी इन गांवों को भेंट देंगे.

Back to top button