अमरावतीमुख्य समाचार

हर वर्ष की भांति मेलघाट में आदिवासियों के संग होली मनायेंगे राणा दम्पत्ति

चार दिनों तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ मेलघाट के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों का करेंगे दौरा

अमरावती/दि.15– प्रति वर्ष की तरह इस बार भी जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा अपनी होली मेलघाट में जाकर वहां रहनेवाले आदिवासी समाजबंधुओं के साथ मनायेंगे. विगत कुछ वर्षों की अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए राणा दम्पत्ति युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें के साथ आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के दुर्गम व अति दुर्गम गांवों का 17 से 19 मार्च के बीच दौरा करेंगे और आदिवासियों की परंपराओं व प्रथाओं का पालन करते हुए होलिका पर्व मनायेंगे. वही दूसरी ओर आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र की धारणी व चिखलदरा तहसीलों के आदिवासी समाज बंधू एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी राणा दम्पत्ति के स्वागत की तैयारियों में जुट गये है.
बता दें कि, प्रति वर्ष राणा दम्पत्ति द्वारा मेलघाट क्षेत्र में होलिका पर्व मनाने के साथ-साथ यहां की आदिवासी महिलाओं को साडिया, युवाओं को बैड-बॉल व वॉली बॉली कीट जैसे क्रीडा साहित्य आदि का वितरण किया जाता है. साथ ही मेलघाट क्षेत्र के दुर्गम ग्रामीण इलाकों की समस्याओं को लेकर आदिवासी ग्रामीणों के साथ चर्चा की जाती है.
राणा दम्पत्ति के इस दौरे को सफल बनाने हेतु युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, अविनाश काले, उमेश ढोणे, दीपक जलतारे, मंगेश कोकाटे, सचिन सोनोने, पवन हिंगणे, शुभम उंबरकर आदि प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button