अमरावती

दिवाली पर्व पर राणा दंपत्ति करेंगे नि:शुल्क किराणा वितरित

पांच गोडाउन में चल रहा पैकिंग का काम

* सांसद नवनीत राणा ने किया निरीक्षण
अमरावती/दि.1– हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के पावन पर्व पर अमरावती जिले के किसान, खेतिहर मजदूर, आदिवासी, श्रमजीवी, जरूरतमंद परिवारों के संग विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा खुशियां बांटने का प्रयास करेंगे. राणा दंपत्ति के स्वनिधि से 2 लाख परिवारों को घरपहुंच नि:शुल्क किराणा वितरित किया जाएगा. 1 नवंबर से 1 हजार स्वाभिमानी कार्यकर्ता जिले के व अमरावती बडनेरा शहर के विविध क्षेत्र में जाकर किराणा बाटेंगे. विविध 5 गोडाउन में किराणा पैकिंग का काम युद्धस्तर पर शुरु है. सैंकडों महिला व पुरूष दिनरात मेहनत कर रहे है. सांसद नवनीत राणा ने इन पांचों गोडाउन को भेंट देकर किराणा किट पैकिंग का निरीक्षण किया. और हर जरूरतमंद के घर किराणा पहुंचाने नियोजन व मार्गदर्शन भी किया. किराणा किट में रवा, मैदा, शक्कर, चना दाल, पोहा, तेल, नमक पैकेट, मसाला पैकेट, मुरमुरा, चावल आदि सामग्री का समावेश है. विगत 14 वर्षों से जरूरतमंदों के जीवन में दिवाली के पावन पर मिठास लाकर विधायक रवि राणा एवं सांसद नवनीत राणा जरूरतमंदों के संग दिवाली मनाते है.

Related Articles

Back to top button