![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/rana-c.jpg?x10455)
* त्रिवेणी संगम में स्नान सहित करेंगे संत दर्शन
* प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का भी करेंगे श्रवण
अमरावती/दि. 10 – 144 वर्ष के अंतराल पश्चात आयोजित एवं फिलहाल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा तथा जिले की पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री नवनीत राणा भी हिस्सा लेने जा रहे है. जिसके तहत राणा दंपति द्वारा महाकुंभ मेले में 12 से 14 फरवरी तक तीन दिन के दौरान मुक्काम किया जाएगा. इस दौरान राणा दंपति द्वारा पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने के साथ ही इस समय कुंभ क्षेत्र में रहनेवाले संतजनों व साधुओं का दर्शन कर आशीर्वाद लिया जाएगा. साथ ही कुंभ मेले में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में भी हिस्सा लेते हुए राणा दंपति द्वारा शिवमहापुराण कथा का श्रवण किया जाएगा.