अमरावती

राणा दंपत्ति करेंगे जिले के ग्रामीण इलाकों का दौरा 31 मई को

कोविड सेंटर को भेंट देकर मरीजों से करेंगे चर्चा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा 31 मई से 1 जून तक जिले के ग्रामीण इलाको का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रत्येक तहसील के कोविड सेंटर को भेंट देकर मुआयना करेंगे. मरीज, रिश्तेदार, स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारियों से संवाद साधकर उनकी समस्याओं को जानेगें.
31 मई की सुबह 11 बजे भातकुली दोपहर 12 बजे दर्यापुर, 1 बजे अंजनगांव सुर्जी, 2 बजे परतवाडा, मंगलवार 1 जून को सुबह 11 बजे वलगांव, दोपहर 12.30 चांदूर बाजार, 2 बजे नेरपिंगलाई, 3.30 बजे तिवसा और 4 बजे मोझरी का दौरा करेंगे. इस दौरे में संबंधित जिप सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, स्थानीय पार्षद, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोविड नियमों का पालन कर मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए, सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन कर शामिल होंंगे. अधिक जानकारी के लिए युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, सचिव अवि काले, उमेश ढोणे, दीपक जलतारे, मंगेश कोकाटे, सचिन सोेलंके, शुभम उंबरकर से संपर्क साधने का आहवान युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से किया गया है.

Back to top button