राणा दम्पत्ति का जोरदार शक्ति प्रदर्शन
प्रत्येक चौराहे पर जंगी स्वागत

* क्रेन से पहनाई विशाल पुष्पमाला
अमरावती/दि.30 – शनिवार को 36 दिनों बाद शहर में लौटे सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा का शहर में जल्लोषपूर्ण स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर राणा दम्पत्ति का वेलकम किया. रहाटगांव व राजकमल चौक पर के्रन से विशाल पुष्पमाला राणा दम्पत्ति को पहनाई गई. प्रत्येक चौराहें पर युवा स्वाभिमान के सैकडों कार्यकर्ताओं ने राणा दम्पत्ति को जंगी स्वागत की तैयारी की थी.
शहर के रहाटगांव से लेकर राजकमल चौराहें तक अपने सैकडों समर्थकों के साथ निकले राणा दम्पत्ति के काफिले ने जगह-जगह पर रुककर स्वागत स्विकारा. लोगों का अभिवादन कर जय श्रीराम का नारा बुलंद किया गया. राणा दम्पत्ति के इस जंगी स्वागत के माध्यम से युवा स्वाभिमान का जोरदार शक्ति प्रदर्शन भी देखने मिला. इस दौरान सांसद नवनीत राणाा व विधायक रवि राणा ने हाथ में गदा लेकर जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगाकर हनुमान चालिसा का पठन भी किया.