अमरावतीमुख्य समाचार

राणा परिवार द्बारा श्रीराम-हनुमान मंदिरों में भोंगे वितरण

मातोश्री पर हनुमान चालिसा पठन करने की मांग

* मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम जारी की चेतावनी
अमरावती/दि.15– जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा के विधायक रवि राणा द्बारा शहर के श्रीराम-हनुमान मंदिरों को हनुमान चालिसा पठन के लिए भोंगे विरतण कार्यक्रम की घोषणा की गई है. शहर के विभिन्न मंदिरों पर अपने हाथ से भोंगे लगाने की जानकारी विधायक रवि राणा ने देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्बारा हनुमान जयंती पर्व पर स्व. बालासाहब ठाकरे ने दिखाये हिंदूत्व की राह पर आगे बढते हुए मातोश्री पर हनुमान चालिसा पठन कार्यक्रम का आयोजन कराने की मांग भी की. यदि उद्धव ठाकरे द्बारा मातोश्री पर हनुमान जयंती पर्व पर हनुमान चालिसा पठन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, तो फिर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्बारा मातोश्री पर जाकर हनुमान चालिसा का पठन करने की घोषणा भी की गई है. जिससे सबकी नजरें राणा परिवार की भूमिका पर टीकी है.
सांसद नवनीत राणा द्बारा हाल ही में रवि नगर हनुमान मंदिर मेें आयोजित सामुहिक हनुमान चालिसा पठन कार्यक्रम में शिरकत की गई. हम हमेशा हनुमान चालिसा का पठन करते है. ऐसी प्रतिक्रिया उन्होंने दी. वहीं शहर के प्रत्येक हनुमान मंदिर मेें हनुमान चालिसा का पाठ व श्रीराम मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ करने के लिए श्रीराम-हनुमान मंदिरों को भोंगे वाटप करने की घोषणा रवि राणा व सांसद नवनीत राणा ने की. रवि राणा ने बताया कि, अमरावती में हुए दंगे के बाद भी श्रीराम नवमी पर्व पर हिंदू एकता का परिचय मिला. धूमधाम से श्रीराम नवमी मनायी गई. उसी तर्ज पर अब हनुमान जयंती पर्व भी धूमधाम से मनाया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री भी बालासाहब ठाकरे के विचारों पर अमल कर हनुमान जयंती कार्यक्रम व हनुमान चालिसा पठन का आयोजन करें, अन्यथा हम मातोश्री पर जाकर हनुमान चालिसा का पठन करेंगे, यह चेतावनी भी दी.

Related Articles

Back to top button