अमरावती/दि.17 – देश में मोदी की लहर है, इस भ्रम में मत रहो इस आशय का बयान गत रोज अपने चुनाव प्रचार के दौरान अमरावती की भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा द्वारा दिया गया था. जिसे लेकर समूचे राज्य में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं अब शिवसेना उबाठा गुट के सांसद संजय राउत ने इस बयान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, सांसद नवनीत राणा के मुंह से अनायास ही सच निकल गया है और वाकई इस समय देश में कोई मोदी लहर नहीं है.
इसके साथ ही सांसद संजय राउत ने यह भी कहा कि, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शिवसेना उबाठा का कहीं से भी कोई प्रत्याशी नहीं है, लेकिन महाविकास आघाडी के प्रत्याशी ही हमारे लिये अपने प्रत्याशी है. ऐसे में कोई चाहे कुछ भी कहे और चाहे कितने भी सर्वे की रिपोर्ट आये, लेकिन इस बार परिवर्तन की शुरुआत विदर्भ से ही होगी और महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी को 35 से अधिक तथा देश में इंडिया गठबंधन को 305 से अधिक सीटें निश्चित तौर पर मिलेगी. इस समय सांसद संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा भाजपा व महायुति को महाराष्ट्र में 45 से अधिक सीटें मिलने के दावे का मजाक उडाते हुए कहा कि, फडणवीस को ‘आंकडे’ लगाने व बताने की आदत है और चुनाव के बाद उन्हें आंकडे लगाने के ही धंधे में चले जाना पडेगा.