
अमरावती/दि.1– विधायक बच्चू कडू आज नेहरु मैदान पर शक्ति प्रदर्शन के साथ प्रहार कार्यकर्ताओं का सम्मेलन लेकर अपनी आगे की राजनीतिक भूमिका स्पष्ट करने वाले हैं. सभी का उनकी भूमिका की तरफ ध्यान केंद्रीत है. जिनके आरोपों के कारण राजनीति गरमा गई, वह विधायक रवि राणा मुंबई में उनके गंगा-सावित्री निवास पर सांसद नवनीत राणा और बड़े बंधु सुनील राणा दिखाई दिये. सुनील राणा ने कहा कि कडू और रवि राणा के बीच कोई विवाद नहीं है. संगठन की मजबूती के लिये हर नेताओं का कार्यक्रम लेने का अधिकार है.
रवि राणा द्वारा विधायक बच्चू कडू पर 50 खोके लिये जाने का आरोप किये जाने के बाद राजनीतिक वातावरण गरमा गया. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलने के बाद रवि राणा ने कडू पर 50 खोके के लगाये गए आरोप को वापस लिया. लेकिन बच्चू कडू ने अपने आगे की भूमिका कार्यकर्ता सम्मेलन में लेने की बात कही. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा शहर में चारों तरफ तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है. लेकिन विधायक रवि राणा मुंबई में ही हैं. शंकर नगर स्थित निवास स्थान पर सांसद नवनीत राणा मौजूद थी. साथ ही रवि राणा के बड़े भाई सुनील राणा भी दिखाई दिये. युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे भी वहां मौजूद थे. सुनील राणा और संजय हिंगासपुरे से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके नेता विधायक रवि राणा और विधायक बच्चू कडू शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ है. इस कारण दोनों में विवाद का प्रश्न ही निर्माण नहीं होता. जो एक-दूसरे के प्रति गलत फहमियां थी, वह मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद समाप्त हो गई है. जिस तरह रवि राणा ने किये गये आरोप वापस लेते हुए खेद व्यक्त किया, उसी तरह विधायक बच्चू कडू भी कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी भूमिका स्पष्ट कर देंगे, इसमें कोई दोराय नहीं है.