अमरावतीमुख्य समाचार

और आगे बढ़ा राणा-कडू का झगड़ा

अब विधायक कडू पर अपराध दर्ज

* महिलाओं ने किया प्रदर्शन
अमरावती/दि.28- बडनेरा के विधायक रवि राणा और अचलपुर के विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के बीच चल रही जाहीर तनातनी और शाब्दिक युद्ध के बीच आज दोपहर महिला मुक्ति मोर्चा की शिकायत पर राजापेठ थाने में विधायक कडू के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है. उन पर धारा 501 के तहत मानहानि का केस दाखल करने की जानकारी है. महिला मुक्ति मोर्चा की शिकायत के अनुसार कडू ने राणा से शाब्दिक युद्ध में अभद्र भाषा का उपयोग किया. यह एक मां का भी अपमान है. ऐसे ही कडू ने राणा को हिंजड़ा पदवी देने की बात कही जो तृतीयपंथियों का अपमान है.
उल्लेखनीय है कि रवि राणा ने बच्चू कडू पर शिंदे गुट के साथ जाने 50 खोके लेने का आरोप किया था. जिसके बाद गुस्साएं बच्चू कडू ने पत्रकार परिषद लेकर अपनी तीव्र भावनाएं व्यक्त की थी. उसी प्रकार राणा के विरुद्ध राजापेठ थाने में ही शिकायत दर्ज करायी. राणा द्वारा लगाये गए आरोप के सबूत मांगते हुए बच्चू कडू ने एक बाप की औलाद शब्द का उपयोग किया था. यही शब्द उनकी दिक्कत बढ़ाने वाला हो सकता है. इसी वाक्य के कारण कडू के खिलाफ मानहानि का अपराध दर्ज किया गया है. कडू ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस को भी इस मामले में लपेटने का प्रयास किया. उनसे जवाब मांगा. कडू द्वारा हिजड़ा शब्द का उपयोग किये जाने पर भी आज महिला मुक्ति मोर्चा ने ऐतराज जताया. उन्होंने राजापेठ के थानेदार को तीन पेज का निवेदन देकर कडू पर महिलाओं को अपशब्द कहने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. शिकायत देते समय महिला मुक्ति मोर्चा के अशोक खरात, राजू सोसे, रवीन्द्र इंगले, सविता नेवारे, पुरुषोत्तम कडू, मंजुषा गावंडे, पंकज डोनारकर, इरफान खान, रविन्द्र निराले, सुनीता कुमरे, सुनीता पलसपगार, वैशाली पिहुलकर, दिपाली धोटे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button