अमरावती

राणा दंपती पर देशद्रोह का अपराध वापस लें

शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती का आहवान

अंजनगांव सुर्जी / दि.26– राज्य मेें राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है वह अनुचित है. राज्य शासन व्दारा राणा दम्पती पर जो देशद्रोह का अपराध दर्ज करवाया गया वह वापस लिया जाए ऐसा आवाहन राज्य सरकार से जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद ने किया. वे अंजनगांव स्थित भगवान बालाजी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बोल रहे थे.
स्थानीय काठीपुरा स्थित बालाजी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठान समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर देवनाथ मठ के मठाधीश जीतेंद्रनाथ महाराज, वाराणसी के शंकरानंद महाराज, विधायक बलवंत वानखडे उपस्थित थे. इस अवसर पर देवनाथ मठ से बालाजी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बडी संख्या में भाविक उपस्थित थे. शंकाराचार्य वासुदेवानंद ने छत्रपती शिवाजी महाराज के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि, सभी जाति व धर्म के लोग राष्ट्रधर्म का पालन करे.

Back to top button