* विधायक राणा ने रविवार को किया था आवाहन
अमरावती/दि.13- विधायक रवि राणा के मुख्यमंत्री से प्रगाढ संबंध है. वे निकट भविष्य में मंत्री भी बन सकते हैं. ऐसे में मेरा उनके साथ चाय-पान या जलपान उन्हें ही भारी पड सकता है. उनके सीएम और बीजेपी से संबंधों में खटास आ सकती है. इसलिए मैं चाय पीने गया, तो राणा ही फंस न जाये. बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, जिले के विकास कार्यों के बारे में राणा पूर्व विधायकों को सहयोग मांग रहे है, चाय पर आमंत्रित कर रहे हैं. जबकि किसी ने भी विकास में कोई अडंगा नहीं लगाया है.
बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, राणा और उनके मनभेद रहे हैं. मनभेद दूर होने में समय लगता है. कडू ने कहा कि, राणा की घोषणा पर उन्हें विचार के लिए समय लगेगा. चार बार अचलपुर के विधायक रहे कडू ने कहा कि, मेरे जाने से कही विधायक राणा की चाय कडवी न हो जाये. कडू ने यह भी कहा कि, अमरावती जिले के विकास प्रकल्पों के बारे में चर्चा करनी होगी, तो वे सीधे मुख्यमंत्री से भी मिल सकते हैं.