अमरावतीमुख्य समाचार

राणा दम्पति के घर के सामने संविधान की प्रस्तावना का करेंगे वाचन

भीम आर्मी का पत्रवार्ता में ऐलान

अमरावती/दि.6– संविधान के जरिये चलनेवाले देश में राणा दम्पति द्वारा हनुमान चालीसा का पठन करने को लेकर राजनीति की जा रही है. राणा दम्पति द्वारा लोकसभा व विधानसभा में दिये जानेवाले अपने भाषण के वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किये जाते है, लेकिन विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं किया जाता. ऐसे में उन्हें उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी याद दिलाने हेतु राणा दम्पति के निवास के सामने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जायेगा. इस आशय की घोषणा भीम आर्मी द्वारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में की गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रितेश तेलमोरे ने कहा कि, विगत कई दिनों से सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा द्वारा अपनी उठ-पटांग राजनीति के जरिये पब्लिसिटी स्टंट किया जा रहा है. हम हनुमान चालीसा पढे जाने के खिलाफ नहीं है. वह हर एक की धार्मिक आस्था का मसला है. किंतु हनुमान चालीसा के नाम पर हो रही राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस पत्रवार्ता में यह भी कहा गया कि, विगत लंबे समय से अमरावती शहर व जिले की कई समस्याएं यथावत बनी हुई है. जिन्हें हल करने के लिए राणा दम्पति द्वारा क्या योगदान दिया, इसकी जानकारी राणा दम्पति द्वारा अमरावती की जनता के समक्ष 9 जून से पहले रखी जाये. अन्यथा 9 जून को उनके घर के सामने भीम आर्मी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पठन किया जायेगा. इस पत्रवार्ता में भूषण चव्हाण, अक्षय इंगले, सुनील सुंदरकर व दीपक बोरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button