अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राणा का प्रमाणपत्र नकली, वे कौनसी ब्रांड

यशोमति का नवनीत को जवाब

अमरावती/दि.27 – कांग्रेस नेता और विधायक यशोमति ठाकुर ने पूर्व सांसद नवनीत राणा के ब्रांड आखिर ब्रांड होता है, इस वक्तव्य का करारा जवाब दिया है. एक समाचार चैनल से बातचीत में एड. ठाकुर ने नवनीत की खिल्ली उडाते हुए कहा कि, जिनका जाति प्रमाणपत्र नकली है, वे कौनसी ब्रांड है? ठाकुर ने कहा कि, नवनीत ने स्वयं माधवी लता को कॉपी की थी. ठाकुर उस अंदाज के बारे में बात कर रही थी, जिसमें इशारे में तीर कमान चलाया जाता है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि, नवनीत और माधवी लता ने अल्पसंख्यकों के धर्मस्थल की ओर देखकर कमान से तीर चलाने का एक्शन किया था. जबकि हम मोहब्बत के तीर चलाने का एक्शन कर रहे थे. याद दिला दें कि, बलवंत वानखडे की विजय रैली में यशोमति ठाकुर ने राजकमल चौक पर वाहन पर चढकर तीर कमान चलाने का एक्शन किया था.

Back to top button