अमरावती/दि.20- ग्राम पंचायत तथा सरपंच पद के चुनाव में सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के युवा स्वाभिमान पक्ष ने भातकुली और अचलपुर तहसील के अनेक ग्राम पंचायतों में शानदार प्रदर्शन का दावा किया. भातकुली की 10 में से 8 ग्रापं पर युवा स्वाभिमान का परचंम लहराने और अचलपुर एवं तिवसा व दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्रों में भी युवा स्वाभिमान-भाजपा आघाडी ने जोरदार सफलता अर्जित करने का दावा किया हैं.
अचलपुर तहसील अंतर्गत काकडा ग्रापं में युवा स्वाभिमान ने 13 में से 10 सीटें जीत ली. इसे विधायक बच्चू कडू को बडा धक्का बताया जा रहा हैं. ऐसे ही तिवसा तहसील अंतर्गत डेहणी, पालवाडी, सालोरा में भी युवा स्वाभिमान का झंडा लहराया हैं. पक्ष का दावा है कि विधायक यशोमती ठाकुर को यह झटका हैं. बडनेरा अंतर्गत बोरखेडी, हरतोटी, देगुरखेड, कानफोडी, शिवनी, पारडी, लोनटेक, काट आमला, बहिडोलपुर और दर्यापुर के टाकरखेड कावरे, ग्रापं में युवा स्वाभिमान ने निर्विवाद बहुमत प्राप्त किया. विधायक रवि राणा और सासंद नवनीत राणा ने सभी नवनिर्वाचित सरपंच और ग्रापं सदस्यों का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ग्राम के विकास हेतु अधिकाधिक फंड वे लाएंगे. गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध हैं. युवा स्वाभिमान की विजय के लिए अहोरात्र काम करने वाले कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के प्रति युवा स्वाभिमान के सांसद तथा विधायक की तरफ से सुनील राणा, जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, उपाध्यक्ष आशीष कावरे, धीरज केने, तहसील अध्यक्ष मंगेश इंगोले पाटील, देवानंद राठोड, रवि गवई, अमोल कोरडे ने आभार व्यक्त किया.