विधायक बच्चु कडू के गांव में बंटा राणा का किराणा
बच्चु समर्थकों के विरोध के बावजूद लोगों की किराणा लेने उमडी भीड
अमरावती दि.22 – विगत कुछ दिनों से प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता व विधायक बच्चु कडू तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा के बीच जमकर शाब्दिक वाद-विवाद चल रहा है. जिसके चलते दोनोें ओर से एक-दूसरे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप किये जा रहे है. जिसके तहत अभी हाल ही में विधायक बच्चु कडू ने राणा दम्पति को लोगों की जेब काटकर दीपावली पर किराणा बांटनेवाले लोग बताया था. जिसके बाद आज राणा समर्थक विधायक बच्चु कडू के गांव बेलोरा में गरीब व जरूरतमंद परिवारों को दीपावली का किराणा बांटने हेतु पहुंचे. हालांकि इस समय विधायक बच्चु कडू के समर्थक रहनेवाले प्रहार कार्यकर्ताओं ने संतप्त होकर इसका कुछ हद तक विरोध किया, लेकिन यह विरोध किसी काम का नहीं रहा. क्योंकि राणा का किराणा लेने के लिए बेलोरा गांववासियों की अच्छी-खासी भीड उमडी और बडी संख्या में लोगों ने कतारबध्द ढंग से खडे रहकर राणा दम्पति द्वारा दिया जानेवाला दीपावली का किराणा प्राप्त किया. आज सुबह जब सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता बेलोरा गांव में दीपावली का किराणा बांटने के लिए पहुंचे, तो उनका सबसे पहला सामना बच्चु कडू समर्थकों से हुआ. इस समय बच्चु कडू के कार्यकर्ताओें ने राणा समर्थकों से कहा कि, तुम्हारे नेता (राणा दम्पति) सालभर इस गांव में दिखाई नहीं दिये. ऐसे में अब दीपावली के समय यहां आकर किराणा बांटने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन इसके बावजूद राणा समर्थकों ने बेलोरा गांव में प्रवेश किया और पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चु कडू के पैतृक गांव में किराणा भी बांटा. खास बात यह रही कि, विधायक बच्चु कडू के समर्थकोें द्वारा किये जानेवाले विरोध के बावजूद बेलोरा गांव के गरीब व जरूरतमंद लोगों की मुफ्त में मिल रहे किराणे को लेने के लिए अच्छी-खासी भीड उमडी. ऐसे में विधायक कडू के समर्थकों द्वारा किये जानेवाले विरोध का कोई अर्थ ही नहीं बचा.
बता दें कि, सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली पर्व से पहले जिले के गरीब व जरूरतमंद परिवारों को किराणा कीट का वितरण किया जाता है. विगत दिनों इसका उपहास उडाते हुए पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चु कडू ने कहा था कि, कुछ लोग गरीबों की जेब पर डाका डालते है और फिर उन्हीं गरीबों को किराणा बांटते हुए खुद को गरीबों का हितैषी बताते है. ऐसे महाठग कम नहीं है. यद्यपि विधायक बच्चु कडू ने अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन उनका साफ और सीधा इशारा राणा दम्पति की ओर है. जिनके जरिये हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर किराणा बांटने की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में विधायक रवि राणा ने पलटवार करते हुए बच्चु कडू को चुनौती दी थी कि, खुद को गरीबों का मसीहा बतानेवाले विधायक बच्चु कडू में अगर दम है, तो वे इस बार दीपावली पर किसी गरीब को एक किलो शक्कर ही बांटकर दिखा दें. वही अब इसके बाद विधायक राणा ने गांधीगिरीवाला रास्ता अख्तियार करते हुए विधायक बच्चु कडू के गांव में जाकर दीपावली का किराणा बंटवाया और हैरत की बात यह रही कि, विधायक बच्चु कडू के गांव में उनके समर्थकों द्वारा किये जाते विरोध के बावजूद गांववासियों ने बडी संख्या में भीडभाड करते हुए यह किराणा प्राप्त किया और किराणा लेने के लिए लोगबाग कतार लगाकर खडे रहे.