राणा के लोग आये, मुझे बगैर बताए कलेक्ट्रेट ले गये, फार्म भरने के बाद बाहर लाकर छोड दिया
उस बुजुर्ग ने कर दिया खुलासा
* सोशल मीडिया पर आंबेडकर अनुयायी का संवाद हिट
* मामला नामांकन भरते समय आंबेडकर अनुयायी साथ होने का
अमरावती/दि.6- महायुति की प्रत्याशी, वर्तमान सांसद नवनीत राणा के साथ गुरुवार को नामांकन भरते समय गले में नीला दुपट्टा और सिर पर इसी रंग की टोपी धारण किये हुए वरिष्ठ आंबेडकरी अनुयायी थे. उन्होंने अब सोशल मीडिया पर एक कार्यकर्ता द्वारा वीडियो में खुलासा कर दिया कि, राणा के लोग उनके पास आये और बगैर कुछ बताये उन्हें नामांकन के समय साथ ले लिया. बुजुर्ग ने यह भी खुलासा किया कि, फार्म भरने के बाद कलेक्ट्रर ऑफिस के बाहर लाकर छोड दिया था. यह वीडियो समाज माध्यमों पर जमकर शेयर किया जा रहा है. समूचे जिले में खूब प्रसारित, प्रचारित, चर्चित हो गया है.
* क्या हुआ था?
सांसद राणा महायुति की उम्मीदवार के रुप में गुरुवार को रैली के माध्यम से इर्विन चौक पहुंची. वहां बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को अभिवादन कर वे पार्टी और गठजोड के नेताओं के संग कलेक्ट्रर के कक्ष में नामांकन प्रस्तुत करने गई, उस समय नीली टोपीधारी आंबेडकरी अनुयायी उनके साथ थे. राणा समर्थकों ने उन्हें बराबर साथ रखा. फोटो में भी उन्हें प्रमुखता दी गई. आंबेडकर जनता उनके साथ होने का दावा राणा की ओर से किये जाने की चर्चा है.
* बुजुर्ग ने कैमरे पर बताया सच
यह बुजुर्ग गत 30 वर्षों से इर्विन चौक पर बाबासाहब की प्रतिमा को साफ करने नित्यनियम से आते हैं. उस रोज भी वे प्रतिमा के पास खडे थे. नवनीत राणा के समर्थकों ने उन्हें राणा का संदेशा दिया कि, नवनीत राणा ने उन्हें बुलाया है. उद्देश्य बताए बगैर अपने साथ ले जाने की बात यह बुजुर्ग वीडियो में करते दिखाई देते हैं. पूछने पर उन्होंने बताया कि, जिलाधिकारी कार्यालय ले गये. वहां फार्म भरने के बाद उन्हें बाहर छोड दिया गया.
* अपने खर्च से पहुंचे इर्विन चौक
वीडियो के अनुसार बुजुर्ग को काम होने के बाद राणा समर्थकों अथवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रर ऑफिस के बाहर लाकर छोड दिया. जाते समय उन्हें फोरविलर में सहसम्मान बैठाकर ले जाया गया था. आते समय बुजुर्ग अपने खर्च से आटो रिक्षा से इर्विन चौक पहुंचे. अपने नित्य के काम में लगे. वे श्रद्धापूर्वक बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई करते हैं. बरसों से उनका यह नित्य कर्म बन गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर उक्त खुलासे के बाद नाना प्रकार की चर्चा और बहस मुबाहिसा छिडा हुआ है.