अमरावती

रंगारंग रहा अ.भा. ब्राह्मण महासंघ का होली मिलन

गीत-संगीत से सराबोर रही शाम

* लोकगीतों पर राधा-कृष्ण संग थिरके समाजबंधू
अमरावती/दि.21– गत रोज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने ‘आओ खेलें होली, राधा-कृष्ण के संग’ इस थीम पर ब्राह्मण समाज बंधूओं हेतु होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. स्थानीय साईनगर परिसर स्थित साई उद्यान में रविवार की शाम 6.30 बजे से आयोजीत इस कार्यक्रम में फागुनी गीतों के साथ गुलाल और फुलों की होली खेली गई. साथ ही सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.
इस आयोजन में शहर के ख्यातनाम ढोलक वादक दीपक दुबे ‘अकेला’ व उनकी टीम द्वारा एक से बढकर एक सुमधूर होली गीतों व भजनों की प्रस्तुति दी गई. साथ ही इस समय कई समाजबंधूओं ने भी स्वयंस्फूर्त रूप से मंच पर आकर एक से बढकर एक गीत पेश किये.
सुमधूर गीतों के बीच राधा-कृष्ण की सजीव झांकी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व पुरूषों ने आपस में टोलियां बनाकर बेहद पारिवारिक माहौल में होली खेली. इस समय राधा बनी पायल तिवारी तथा कृष्ण बनी नीता तिवारी के साथ फूलों की होली खेलकर सभी समाजबंधूओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली मिलन की बधाईयां दी. यह आयोजन रात करीब 10 बजे तक चलता रहा और इस दौरान सभी समाजबंधु भजनों और फिल्मी गीतों पर थिरकते हुए नजर आये. पश्चात यहां पर सभी ने अल्पाहार व ठंडे छांछ का आनंद लिया.
इस आयोजन के दौरान मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय, पूर्व पार्षद पद्मजा कौंडण्य, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. चंद्रकांत डोरले विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित हुए थे. जिनका समाजबंधुओं द्वारा गुलाल लगाने के साथ ही पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही इस समय विगत एक वर्ष के दौरान विशेष उपलब्धि हासिल करनेवाले समाजबंधुओं का भी उपस्थित अतिथियों के हाथों भावपूर्ण सत्कार किया गया.
इस आयोजन में कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख रमेश उर्फ पप्पु छांगाणी, जिलाध्यक्ष डॉ. शशांक दुबे, महासचिव राजेश व्यास, शहराध्यक्ष अनिल मिश्रा, महासचिव दिनकर वैद्य, महिला आघाडी अध्यक्षा एड. संजुला चौबे, महासचिव भावना मिश्रा, युवा मंडल के अध्यक्ष सुमित डोरले, शहर अध्यक्ष कार्तिक सामदेकर, महासचिव प्रथम व्यास, युवती आघाडी की शहराध्यक्ष मनीषा तिवारी सहित सर्वश्री देवराज तिवारी, चंद्रप्रकाश दुबे, संतोष शर्मा, प्रीति घोटकर, सूरज मिश्रा, वीरेंद्र उपाध्याय, प्रतिक व्यास, एड. ब्रजेश तिवारी, डॉ. अटल तिवारी, मुकेश तिवारी, सुनील तिवारी, पुरूषोत्तम दुबे, निशी चौबे, काजल जोशी, कंचन त्रिपाठी, नमिता तिवारी, सपना तिवारी, अंजुला चौबे, मीना तिवारी, मीना उपाध्याय एवं अनेकों ब्राह्मण समाजबंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button