अमरावती

श्री माहेश्वरी सेवा मंच का होली मिलन रहा रंगारंग प्रतिनिधि

अमरावती/दि.21– स्थानीय सामाजिक संगठन श्री माहेश्वरी सेवा मंच द्वारा गत रोज राजापेठ स्थित राज पैलेस रेस्टोरेंट में रंगारंग तरीके से होलिकोत्सव होली मिलन कार्यक्रम 2022 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विविध प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रिया सदानी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. पश्चात महेश वंदना शंकर भूतड़ा ने प्रस्तुत की.
मंच पर श्री माहेश्वरी सेवा मंच के अध्यक्ष सुनील मंत्री की अध्यक्षता में पूर्व अध्यक्ष रामप्रकाश गिलड़ा एवं संस्था के सहसचिव संजय भूतड़ा उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में माहेश्वरी सेवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा की विशेष उपस्थिति थी. कार्यक्रम की शुरुआत में माहेश्वरी सेवा मंच के उपाध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर भूतड़ा एवं सदस्य बिहारीलाल बुब का श्री माहेश्वरी पंचायत कार्यकारिणी में सदस्य बनने पर स्वागत किया गया. साथ ही माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु संगठन की सदस्य रजनी राठी तथा राजस्थानी हितकारक युवा मंडल के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु अमित मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इसके अलावा सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अमरावती विभाग में प्रथम क्रमांक प्राप्त करने पर चिराग संदीप कलंत्री को भी बधाई दी गई. पश्चात चेतना चांडक द्वारा निर्देशित कार्यक्रम लिए गए, जिसमें विभिन्न स्पर्धाएं रखी गई थी. इन स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए. कार्यक्रम में शंकर भूतड़ा द्वारा होली पर कविताओं का पठन किया गया. पश्चात संस्था के अध्यक्ष सुनील मंत्री द्वारा एक फिल्मी गीत प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में भरपूर मनोरंजन किया गया. सभी सदस्यों को रंग गुलाल के तिलक लगाकर स्वागत किया गया.
इस कार्यक्रम की सफलतार्थ अमित मंत्री, रोशन सादाणी ने प्रयास किए. कार्यक्रम में गणेश बांगड़, मनीष काकाणी, चंद्रशेखर भूतड़ा, डॉ सतीश माहेश्वरी, संतोष राठी, शिल्पी मंत्री, राजेश सोमानी, संदीप कलंत्री, प्रिय सादानी, रजनी राठी, चेतना चांडक, अनीता मंत्री, महिंद्र बूब, शीतल बूब, अर्चना लाहोटी, दीपक करवा, अनिरुद्ध राठी, तृप्ति राठी, सीताराम राठी, राधेश्याम राठी, नरेश सोनी, विजया राठी, संगीता राठी, प्रीति सोनी, शोभा बांगड़, किरण गिलड़ा, संध्या माहेश्वरी, सीमा सोमाणी, चंदा भूतड़ा, डॉ ज्योति भूतड़ा, लक्ष्मी करवा, धीरज गांधी, गणेश बांगड़, शंकर लाहोटी, संदीप हेड़ा, उमेश गांधी, प्रमोद राठी, विजया राठी, उषा भूतड़ा, आनंद राठी आदि सहित अनेकों समाजबंधू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button