* पुलिस आयुक्त के विशेष दल की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 20- खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के रंगारी गली परिसर में शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने महाजनपुरा निवासी राहुल पीडेकर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से मोटरसाइकिल समेत 68 हजार रुपए कीमत की शराब बरामद की. इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर स्थित रेती के ढेर के पास चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 45 हजार रुपए का माल बरामद किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त के विशेष दल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के रंगारी गली में छापा मारा. इस समय आरोपी राहुल गजानन पीडेकर (19, महाजनपुरा) उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/सीएल 1594 पर एक बोरे में 8 हजार 640 रुपए कीमत की 3 बॉक्स देशी शराब ले जाते हुए पकडा गया. पुलिस ने आरोपी के पास से मोटरसाइकिल और देशी शराब ऐसे कुल 68 हजार 640 रुपयों का माल बरामद किया. आरोपी व माल आगे की कार्रवाई के लिए खोलापुरी गेट के हवाले किया गया.
इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर परिसर स्थित रेती के ढेर के पास चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने छापा मारकर आरोपी भुषण देवराव गावंडे (52), हुजेर अहेमद शेख मोबीन (24, आजाद नगर), श्रीराम दत्तुजी नागरीकर (60, मांडवा झोपडपट्टी), वैभव भिमदास धारगावे (24, दिघी, तहसील चांदूर रेलवे), प्रवीण दादाराव राउत (32, रहाटगांव), छोटू जगदेवराव सरोदे (40, शोभानगर) के कब्जे से नगद 1340 रुपए व वरली मटके की सामग्री, ऐसे कुल 45 हजार 100 रुपए का माल बरामद कर आरोपी व माल आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. ृयह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे की टीम ने की.